
सीतामढ़ी से दबंग जूही के साथ संजीव बाबा की रिपोर्ट सीतामढ़ी नगर थाना के कोट बाजार वार्ड नंबर 14 निवासी नाबालिग पुत्री के अपहरण से मर्माहत पिता ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग आदि से सपरिवार आत्महत्या करने का इजाजत देने की मांग की है। नगर थाना कांड संख्या 1034/21 के सूचक व अपहर्ता के पिता के अनुसार उसकी करीब 17 वर्षीय पुत्री का दिनदहाड़े उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह नगरथाना के ठीक सामने सनातन धर्म पुस्तकालय के प्रांगण में गत 18 दिसंबर को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने गई थी ।


घटना की बाबत सोनबरसा थाना के भूतही निवासी बिट्टू कुमार, बिंदेश्वर महतो व नीलम देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। बतौर अपहर्ता के पिता वह अब तक दर्जनों बार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपामहा निरीक्षक, पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार आयोग आदि को प्रत्यक्ष, निबंधित डाक से व विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक संसाधन के माध्यम से बेटी की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अलावे कथित फरार अभियुक्त की होने की कुर्की जप्ती के लिए भी आवेदन दे चुके हैं। नामजद अभियुक्तों की धमकियों से वे दहशतजदा व भयाक्रांत है।आहत पिता के अनुसार उसे आशंका है कि अब उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई होगी।इस नावालिक के अपहरण मामले में दिलचस्प बात यह है की पीड़ित पिता से जानकारी मिलने के बाद फोकस न्यूज अब तक समेत अन्य मीडिया कर्मियों के न्यूज़ चलाने के बाद तात्कालीन थानाध्यक्ष विकास कुमार राय नें चौकाने वाली कार्रवाई की ।
उन्होंने पीड़ित परिवार को मदत करने वाले इंदल महतो नामक व्यक्ति को 2 दिन तक हिरासत में रखकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया ।
इतना ही नही पुलिस की यह उल्टी कार्रवाई देख कर पीड़ित परिवार और इंदल का परिवार कई दिनों तक सदमे में रहा । जब की आरोपितों का रिस्तेदार रहने के बाद भी इंदल महतो नें पीड़ित परिवार का दुःख देख कर अपने जमीर की आवाज सुनी । पीड़ित परिवार का कहना माने तो थानाध्यक्ष समेत अनुसंधानकर्ता राकेश कुमार सदर डी.एस.पी.रामाकांत उपाध्याय एस. पी.हर किशोर राय तक नें इंसाफ मागने पर उन्हें जलील किया है ।पुलिस कर्मी कहते थे ‘तुम्हारी बेटी का अपहरण नही हुआ है वह अपने यार के साथ भाग गई है

पुलिस का समय बर्बाद नही करो बार बार पुलिस के पास आओगे तो जो हाल इंदल का दो दिन तक थाना पर रख कर किये हैं वही तुम लोगों का भी करेंगे ।
