सीतामढ़ी से रमाशंकर शास्त्री के साथ व्यूरो रिपोर्ट
सीतामढी-एक मार्च को महाशिवरात्रि के दिन से तीन मार्च तक ढाई दिनों तक सूर्य चन्द्र और गुरु संयोग कुम्भ राशि में बनने से अमृत कुम्भ महोत्सव अवसर आया है।आदि कुम्भ स्थली सिमरिया धाम के सिध्द संत परम पूज्य अनंत श्री चिदात्मन देव जी महाराज की प्रेरणा से महर्षि पुण्डरीक की तपस्या स्थली पुनौराधाम के पुण्डरीक सरोवर में शास्र संम्मत अमृत कुम्भ महोत्सव का आयोजन दो मार्च बुधवार को सीतामढी धाम के सिध्द संत महात्मा की उपस्थिति में कुम्भ कलश पूजन एवं हनुमंत ध्वजा रोहन होगा।


सीता को सहेली के रूप में आराधना करने वाले जगतजननी के अनन्य उपासक व श्रीसीताराम नाम के प्रचारक संत किशोरी शरण मधुकर मुठिया बाबा तथा “महंत श्री ” महंथ श्री राम उदार दास जी महाराज के साथ पुण्डरीक महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी उमेश नंद जी कुम्भ कलशस्थापन व ध्वजारोहण कर प्रातः नौ बजे कुम्भ स्नान प्रारंभ करेंगे।जिसमें माँ कालीधाम सिध्दाश्रम सिमरियाधाम बेगूसराय से जुड़े दर्जनों पीठाधीश्वर कुम्भ महोत्सव में शामिल होंगे।

जिसमें मुख्य हिन्दुस्तान टाइम्स लि के सलाहकार इन्टोलिजोन पब्लिशर्स तथा जेनोविया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड निदेशक विजय सिंह नई दिल्ली,दुर्गा मंदिर राजेंद्रनगर के पीठाधीश्वर स्वामी नागेन्द्रानंद जी, राहतपुर बेगूसराय महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी सुलभान्द जी,भवप्रसाद श्री राम जानकी मंदिर के महंथ संत दिनेश दास जी बाजार समिति हनुमान मंदिर महंथ राजनाराण दास जी कबीर मठ के महंत संत भूषण दास जी,महंथ मनमोहन कौशिक जी आदि के अलावा सीतामढीधाम कै दर्जनों संत महंथ इस अवसर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करेंगे।


कथा मंच पर जहानाबाद कथा व्यास पं शशि भूषण पाण्डेय तथा बोधगया के मशहूर तबला वादक पं आशुतोष मिश्रा शास्त्रीय संगीत व भजनोपदेश से उपस्थित धर्मानुरागियो का मार्गदर्शन करेंगे।वहीं स्थानीय धर्मानुरागियो के व्दारा एक मार्च से दो मार्च तक शिव बारात शोभा यात्रा,शिव पार्वती विवाह उत्सव तथा रात्रि में भव्य सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।इसकी जानकारी पुण्डकेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी उमेश नंद जी तथा संत कुम्भ महोत्सव के मीडिया प्रभारी राम शंकर शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की दी।