सीतामढ़ी पुपरी बुधनद नदी स्थित बौरा बाजितपुर पंचायत के गंगापट्टी घाट पर पुल व भिट्ठा धर्मपुर और हरिहरपुर पंचायत के मरहा नदी में बागमती परियोजना से बांध निर्माण के लेकर ग्रामीणों ने 70 साल से इस कार्य कि स्वीकृति के लिए सरकार का ध्यान इस क्षेत्र कि ओर आकृष्ट कराने के लिए जिलापरिषद संदीप ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के आम जन के द्वारा सांकेतिक धरना गंगापट्टी घाट पर जारी है।बैठक कि अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामश्रेष्ठ ठाकुर व संचालन बौरा बाजितपुर के सरपंच कमला कांत लाल कर रहे थे।

वक्ताओ ने इस समस्या पर रौशनी डालते हुए,सरकार को जल्द ही इस समस्या का निदान कराने का आग्रह किया । विभाग कि लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों के असहयोग से लोग पीड़ित हैं।इस कार्यक्रम में वैसे लोग मौजूद थें जो खुद को ठगा-ठगा महसूस करते हैं,इस कार्यक्रम में वैसे भी लोग उपस्थित थे जो इस समस्या से संक्रमित हैं।।जिनका परिवार का सदस्य पुल के अभाव व बांध के वजह से अकाल मृत्यु के शिकार हो गए

वैसे लोग भी बढ़कर इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी उपस्थिति करवा रहे थे,जो खुद से ऊपर दल को,दल से ऊपर क्षेत्र को क्षेत्र से राष्ट्र को मानते हैं।

दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दल के ऐसे कार्यकर्ताओं का साथ मिला,,,जो क्षेत्र के इस समस्या को गंभीर मानते है,, इसका निदान चाहते हैं।वक्ताओं ने कहा 1957 से इस नदी में पुल के नहीं होने से दर्जनों लोग काल के गाल में समा चुके हैं, तो बिरर्रवा के वजह पूरे क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के किसानों का फसल दह जाता है,


उनके घर में 3 से 4 फिट पानी घर में घुस जाता है।दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति ये है,सभी साल बाढ़ के बाद इस बांध का मरम्मत किया जाता,जो बरसात के महीने छोटा से बाढ़ आने का बाद बांध तास के पत्ती के जैसे बुरी तरह दह जाता है,,और लोगों को कलपने एवं तरपने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है।कार्यक्रम में चौरौत के जिलापरिषद सदस्य नवल राउत ,हरदिया सरपंच मनोज दास ,नानपुर उतरी के सरपंच सरपंच अमोद दास,वरीय भाजपा नेता भोगिन्द्र गिरीजी,रंधीर चौधरी जी,मदन मिश्र ,कर्मवीर ,सुनील यादव शत्रुधन मंडल ,रमन सिंह ,कंचन ,लालबाबू सहित चिलचिलाती धूप में भी हज़ारों कि संख्या में आम अवाम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी कि पुण्यतिथि पर उनको पुष्पांजलि कर इस कार्यक्रम कि शुरुआत हुई,अपने मांगों के आम जनता के नेतृत्व आगामी 10 मार्च को पुपरी अनुमंडल में 10 बजे से धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा।