महाराष्ट्र से यश के साथ हर्ष झा की रिपोर्ट

महाराष्ट्र – कल्याण के मोहनपुर गांव मुरवार रोड में मैथिल मिलन महोत्सव कल्याण 2022 का आगाज किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन बाबा विद्यापति के श्रद्धा सुमन अर्पण कर किया गया ।कार्यक्रम का बिधिवत उदघाटन बिहार से आएं दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ,बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक विनोद नारायण झा मिथिलांचल में योगी नाम से प्रसिद्ध वर्तमान विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल जी,भाजपा बिहार प्रकोष्ट भिवंडी शहर के जिलाध्यक्ष व भाबी नगर सेवक उमीदवार ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।


कार्यक्रम में दर्शको की भीड़
कार्यक्रम में मैथिली के प्रसिद्ध गायक रामबाबू झा अभिनेता साहब गायक माधव राय विकास झा सुप्रसिद्ध गायिका किरण झा पूजा झा समेत सुमन बिहारी वह कई दिग्गज कलाकार और है अपनी अपनी मधुर संगीत का समा भास्कर महाराष्ट्र में मिथिलांचल का रंग बिखेर दिया इतना ही नहीं मंच पर वंदे मातरम वह भारत माता के जयकारों से शहर गूंज था वही विद्यापति द्वारा रचित गीत जय जय भैरवी असुर भयावन पशुपति भामिनी माया से दर्शकों को समा बांध कर रख दिया ।

कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 का पालन भी किया गया था इतना ही नही सभी श्रोताओं के चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते देखा गया ।कार्यक्रम में आए मिथिलांचल सहित कई अन्य जगहों से महाकवि बुद्धिनाथ झा जन जन के कवि जय प्रकाश चौधरी जनक जी आकाशवाणी दरभंगा के चर्चित कवि डॉक्टर मणिकांत झा अर्जुन कविराज प्रोफ़ेसर कृष्ण कुमार अन्वेषक जी आभा झा समेत कई कवि कवित्री यों ने अपने-अपने कविताओं के माध्यम से लोगों को ओतप्रोत कर दिया कार्यक्रम के दौरान भिवंडी नगरसेवक के भावी उम्मीदवार व भाजपा बिहार प्रकोष्ठ भी मंडी जिला के दीपक उमेश झा को बिहार से आए अतिथियों द्वारा शाल,पाग, माला बुकके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


श्री नारायण झा,श्रवण झा,मुरारी ठाकुर ,गिरीश मिश्र,ए.सी मिश्र, भिवंडी,अजित मिश्रा,अजय झा,सुधीर झा,किशोरी झा,भगवान झा ,कल्पना झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
।