सीतामढ़ी से रामाशंकर शास्त्री के साथ व्यूरो रिपोर्ट

सीतामढी-पुण्डकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित शिव पार्वती विवाह उत्सव को लेकर नगर भ्रमण में निकाली विभिन्न वाहनों के साथ बसहा पर भोले शंकर की टोली। बारात में भगवान शामिल भगवान विष्णु,इन्द्र,यमराज,नारद तथा भूत पिचास नगर भ्रमण करते जगतजननी जानकी सीता की प्राक्टय स्थली पुनौराधाम श्री राम जानकी मंदिर में पहुंची।जहां मंदिर प्रबंधन समिति के श्रध्दालू सदस्यों ने बारात की जोरदार अगवानी की तथा शर्बत फूल फल से स्वागत कर आनंद में फूलों की वर्षा की।वहां से मुख्यपथ होते गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते धीरे धीरे जानकी स्थान गोशाला पहुंची।

रास्ते में लोगों ने अपने घर दरबाजे से फूलों की वर्षा बारातियो का जोरदार अभिनंदन करते रहें।बारात में मुख्य रूप से शिव शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी उमेशानंद जी,पाग पहने गोबिन्द सिंह हरिओम सिंह,राज पटेल,अविनाश शर्राफ,जितेन्द्र कुमार, रितिक शर्राफ,सुशील सिंह अंशुल प्रकाश सुधीर कुमार सिंह,संजय सिंह,संतोष सिंह,धीरज कुमार शंभु यादव,गोविन्द पटेल,राजन हाथी,आशीष कुमार वत्स आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।गोशाला से पुनः उसी रास्ते पुण्डकेश्वर महादेव मंदिर के शिव पार्वती विवाह स्थली पर पहुंची जहां शिव शंकर दुल्हे की आरती कर बारातियो का स्वागत सम्मान किया ।जहां देर शाम हरियाणा करनाल से आये बिक्रम छलिया ग्रुप के कलाकार व्दारा विवाह लीला प्रस्तुत किया जायेगा।


