• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी:-निदेशक के आदेश के बावजूद भी मध्याह्न भोजन का नही हो सका संचालन

ByFocus News Ab Tak

Mar 2, 2022

प्रखंड के कुछ विद्यालय में मिड-डे संचालित तो अधिकांश में बंद

उत्साहित छात्रों को नही मिल सका मिड डे मील

सीतामढ़ी व्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी सोनबरसा- पी एम पोषण योजना के निदेशक के आदेश के बावजूद विद्यालयों में एमडीएम योजना संचालित नही हो सका। निदेशक सतीश चंद्र झा ने 14 फरवरी 22 को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया था, कि प्रारंभिक विद्यालयों में 28 फरवरी 22 से पठन पाठन के साथ साथ मध्याह्न भोजन योजना का संचालन किया जाना है। सुचारू संचालन के लिए आदेश दिया गया कि जिन विद्यालय में अब तक बैंक खाता नही खोला गया है, हर हाल में 21 फरवरी तक खाता खोलने के साथ वेंडर का चयन करते हुए पीएफएमएस पोर्टल पर पंजीयन करना सुनिश्चित करें। यही नही इसके अनुपालन में किसी तरह की कोताही बरती जाती है तो विभागीय नियमानुसार संबंधित के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की बाध्यता होगी।

प्रा विद्यालय, भगवानपुर में मीड डे मील का संचालन

क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक-
सिंहवाहिनी पंचायत के प्रा वि खुटहा की प्रधानाध्यापक शोभा देवी का कहना है चावल नही होने के कारण मध्याह्न भोजन नही बना। वहीं आर्दश म वि सोनबरसा मुख्य चौक के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ने बताया कि अनाज तौल के नही दिये दाने के कारण अनाज लदे ट्रेक्टर को लौटा दिया क्योंकि बोरा में अनाज कम होता है। उत्क्रमित मध्य वि पटेल नगर सोनबरसा के प्रभारी शिक्षक लाल बाबू महतो ने बताया आज 12 बोरा अनाज दिया गया है।
क्या कहते है पदाधिकारी-
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मध्याह्न भोजन

विज्ञापन
विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *