





मुजफ्फरपुर-अखिल भारतिय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी मुजफ्फरपुर प्रमंडल द्वारा बिहार सर्किल अधिवेशन का आगाज दिनांक 2 अप्रैल 2022 से 04 अप्रैल 2022 तक प्रमंडल मे होना सुनिश्चित हुआ है ।बिहार प्रमंडलीय संघ के कार्यकारणी सदस्यों को बिहार सर्किल अधिवेशन कराने का जिम्मा मुजफ्फरपुर प्रमंडल को सौपा गया है । उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतिए डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के प्रमंडलिए सचिव दीना नाथ प्रसाद ने फोकस न्यूज़ अब तक को दी है ।



श्री साह ने बताया की वर्ष 1985 मे प्रमंडलिय अधिवेशन कराया गया था जब की 1985 मे हमारे पूर्वज के द्वारा कराये गए अधिवेशन के समय संसाधन ,मूल भूत सुबिधाओं का अभाव के अलाबे तकनीकी सुबीधाओ का भी घोर अभाब था ।फिर भी मुजफ्फरपुर शहर स्थित राणी सती मंदिर के प्रांगण मे सफलता पूर्वक कार्यक्रम का आगाज कर इतिहास रचा गया था ,पूर्वज द्वारा रचे गए इतिहासों को दोहराने के उदेश्य से इस अधिवेशन का आयोजन दीवान रोड स्थित लोहिया कालेज के निकट एक विबाह भवन मे होना तय हुआ है । कार्यक्रम 02अप्रैल 2022 को डेलीगेट आगमन सह डेलीगेट सेशन किया जाना तय हुआ ।

संघीय झंडोत्तोलन के बाद 11;00 बजे से अधिवेशन का खुला सत्र और अतिथियों का स्वागत किया जाएगा ।


इधर कार्यक्रम के अंतिम दिन 04अप्रैल 2022 को सर्किल पदाधिकारियों का चुनावऔर प्रमंडलिए संघ के पदाधिकारियों का चुनाब सम्पन्न होगा ।प्रमंडलिय सह प्रमंडलिय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए 20 फरवरी /को प्रधान डाक घर परिसर में अखिल भारतिए डाक क्रमचारी संघ ग्रुप सी के सभी साथियो को अपना अपना सुझाब देने हेतु आवाह्न प्रमंडलिए सचिव दीना नाथ प्रसाद साह ने किया है


