

बैठक की अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष मोहम्मद शफीक खां ने की जबकि रीगा प्रखण्ड बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख और राजद के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी प्रसाद यादव ने की बैठक को संबोधित करते हुए सीतामढ़ी शिवहर विधान परिषद पार्टी द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक रण विजय साहू ने कहा कि सीतामढ़ी शिवहर के मतदाता भाइयों और बहनों में काफी उत्साह है और घर घर में शैलेंद्र कुमार की पहचान है इनकी जीत सुनिश्चित है ।

इस अवसर पर पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा की युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार विधान परिषद के एमएलसी के 24 सीट में 24 सीट राजद समर्थित उम्मीदवार को त्रिस्तरीय पंचायती राज के मतदाता अपना मत देंगे इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार पर नौकरशाही हावी है और वे एक थके हुए मुख्यमंत्री हैं जो ऐन केन प्रकेण कर कुर्सी बचाना चाहते हैं जबकि दूसरी ओर हमारा युवा नेतृत्व है जो बिहार के विकास, बढ़ती महंगाई ,गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है ।

नीतीश जी अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुखिया को पंचायत समिति से तो कभी वार्ड सदस्य से मुखिया से आपस में लड़ा कर अपना रोटी सेक रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायती राज मतदाता जागरूक है और इस बार अपने अधिकारों के लिए शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू के सदन में भेजेगी।शैलेंद्र कुमार की जीत यहां के मतदाताओं की जीत होगी। उन्होंने कहा कि बेलगाम नौकरशाही से त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा की राजद ने बहुत सोच समझ कर एक मुखिया को प्रत्याशी बनाया है और शैलेंद्र कुमार पार्टी के साधारण कार्यकर्ता है विधायक संजय गुप्ता पूर्व प्रत्याशी रितु जायसवाल पूर्व विधायक जिला राजद अध्यक्ष मो शफीक खा की राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदाता गओलबंद है और इन्हें भारी मतों से विजई बनाकर विधान परिषद में भेजेंगे रीगा में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव ने कहा रीगा के 15 पंचायत के लगभग 85% मतदाता जिसमें माननीय मुखिया जिला परिषद पंचायत समिति वार्ड सदस्य शामिल है। इन्होंने कहा की सीतामढ़ी और शिवहर के 22 प्रखंड में सबसे अधिक वोट से रीगा से शैलेंद्र कुमार उर्फ कबूतर की होगी ।

इस अवसर पर राजद प्रत्याशी कब्बू ने कहा कि मैं स्वयं जनप्रतिनिधि रहा हूं आपकी संवेदना और आपकी कठिनाइयों से भली-भांति अवगत हूं मैं लगातार मुखिया और पैक्स अध्यक्ष के पद पर काम करते हुए आम लोगों को मदद करता रहा हूं ।आप अपना एक-एक कीमती वोट देकर विजई बनावे ,मैं आपके कंधे से कंधा मिलाकर आपके संघर्ष में शामिल रहूंगा ।उन्होंने कहा कि आज त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं नीतीश सरकार में नौकरशाही हावी है ,मैं आपके वोट की कीमत समझता हूं। और आपके चुनाव जीतने के बाद इस वोट की कीमत अदा करूंगा और आप के वेतन और भत्ते को दोगुना करने की लड़ाई लड़ऊगा ।

इस बैठक में सुरसंड के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर रास नारायण यादव युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मो जलालुद्दीन खा, राजद के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह कुशवाहा, शिव चंद्र मंडल, पवन मंडल, जिला पार्षद प्रतिनिधि मोहन बैठा, मुखिया कामेष नंदन सिंह ,संजय सिंह, मुकेश नंदन सिंह, पवन यादव, विजय यादव ,युवा राजद के प्रदेश महासचिव उपेंद्र विद्रोही, सनी श्रीवास्तव, राजद के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह , जेउल्लाह सा, रमतुल्लाह खा,मंसूर आलम, गणेश गुप्ता, युवा राजद के प्रदेश महासचिव जवाहर यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव ,मो नसीब ,युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन यादव, उमर शैफुल्ला, प्रभास कुमार ,शशि रंजन कुमार उर्फ मिंटू, विजय यादव ,पूर्व मुखिया जिला राजद प्रधान महासचिव लालू प्रसाद यादव के अलावें कई लोग मौजूद थें ।
