• Fri. Mar 24th, 2023

जानकी नवमी के पूर्व लखनदेई नदी में शुरू होगा निर्मल अविरल जल प्रवाह-मुख्य अभियंता
मुख्य मंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से मजबूत होगा जल जीवन और हरियाली अभियान

ByFocus News Ab Tak

Mar 6, 2022

रामाशंकर शास्त्री के साथ व्यूरो रिपोर्ट

सीतामढी-बागमती परियोजना के मुख्य अभियंता ओम प्रकाश सिंह ने प्रस्तावित लखनदेई लिंक चैनल निर्माण के स्थल निरीक्षण तथा समीक्षा के बाद स्थानीय जलसंसाधन विभाग के निरीक्षण भवन में संवध्द अभियंताओ के साथ शनिवार की देर शाम लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियो की बैठक में बैठक में आगामी जानकी नवमी के पूर्व लखनदेई नदी में पुनः निर्मल अविरल जल प्रवाह कराने का भरोसा दिलाया।

डुमरा जलसंसाधन विभाग निरीक्षण भवन में लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के प्रति निधि मुख्य अभियंता,अधीक्षण अभियंता तथा दो कार्यपालक अभियंता बैठक के बाद

जानकी नवमी के पूर्व लखनदेई नदी में शुरू होगा निर्मल अविरल जल प्रवाह-मुख्य अभियंता
मुख्य मंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से मजबूत होगा जल जीवन और हरियाली अभियान
सीतामढी।(एसएनबी)।बागमती परियोजना के मुख्य अभियंता ओम प्रकाश सिंह ने प्रस्तावित लखनदेई लिंक चैनल निर्माण के स्थल निरीक्षण तथा समीक्षा के बाद स्थानीय जलसंसाधन विभाग के निरीक्षण भवन में संवध्द अभियंताओ के साथ शनिवार की देर शाम लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियो की बैठक में बैठक में आगामी जानकी नवमी के पूर्व लखनदेई नदी में पुनः निर्मल अविरल जल प्रवाह कराने का भरोसा दिलाया।

मुख्य अभियंता ओम प्रकाश सिंह ने वहां मौजूद अधीक्षण अभियंता नवल किशोर सिंह, कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण अनिल कुमार तथा कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल को कहा कि वे लिंक चैनल निर्माण के जमीनी हालत का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया है।इसमें ऐसी कोई समस्याएं नहीं है,जिसका समाधान स्थानीय स्तर से हमारे व्दारा संभव नहीं है और इसमें राज्य सरकार का हर संभव सहयोग मिल रहा है।साथही उन्होंने वहां बैठक में उपस्थापित लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि राम शरण अग्रवाल,प्रो आनंद किशोर,आशा प्रभात और राम शंकर शास्त्री को उनके समिति के सदस्यों के प्रभावी सहयोग पर भरोसा जताते आगे भी सहयोग करने की जरूरत बताई।

विज्ञापन


उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वे यहां कभी भी आने को तैयार हैं।समिति के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि जानकी जन्मभूमि की भौगोलिक पहचान वाली इस लक्ष्मणा उर्फ लखनदेई में पुनः निर्मल अविरल जल प्रवाह से इस इलाके के भूगर्भीय जल के संवर्धन,इससे जुड़े चार प्रखंडों में सिंचाई की सुविधा तथा आस्था से जुड़े संस्कारगत कार्यों में लाभ होगा।दूसरी ओर सोनबरसा और और बथनाहा प्रखंड के बड़े भू-भाग को जलजमाव की त्रासदी से मुक्ति मिलेगी।प्रतिनिधियों ने बताया कि इसमें सोनबरसा प्रखंड की जनता नायक की भूमिका में है और आगे भी हर संभव सहयोग के लिए कटिबद्ध है।मुख्य अभियंता श्री सिंह कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण को अविलंब किसानों के लंबित भुगतान की राशि उपलब्ध कराने तथ शेष बचे किसानों से लिंक चैनल निर्माण के लिए जमीन रजिस्ट्री शुरू कर यथा शीघ्र लिंक चैनल निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया ताकि जानकी नवमी के पूर्व लखनदेई नदी में पुनः निर्मल अविरल जल शुरू कराया जा सके।अधीक्षण अभियंता नवल किशोर सिंह को नियमित कार्यों की मोनिटरिग कर उन्हें हर गतिविधियों से अवगत कराने की बात कही।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *