दबंद जूही के साथ ब्यूरो रिपोर्ट मुज़फ़्फ़रपुर
मुज़फ़्फ़रपुर-कुढ़नी प्रखंड के तुर्की स्थित एक सभागार में त्रिस्तरीय नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि का सम्मान समारोह आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह व वैशाली सांसद वीणा देवी थीं ।



मुख्य अतिथि व प्रत्याशी के समर्थन में कुढ़नी प्रखंड के दर्जनों लोगों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा नें किया , जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रीना पासवान जदयू नेता जागेश्वर यादव पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष रीना पासवान बैठक में संबोधित किया । बैठक के दौरान वैशाली सांसद वीणा देवी नें बताई की मुज़फ़्फ़रपुर के मतदाता भाइयों और बहनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और घर घर में दिनेश सिंह की पहचान है जिसके कारण अपने पति की जीत सुनिश्चित बताई । इतना ही नही श्री मति वीणा नें अपने पति के द्वारा किए गए कार्यो को भी बताई ।



कार्यक्रम के दौरान जिला पार्षद राधा देवी जिला पार्षद प्रियंका कुमारी बताई की बिहार के विकाश पुरुष नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार विधान परिषद के समर्थित उम्मीदवार को त्रिस्तरीय पंचायती राज के मतदाता अपना मत देंगे ।
पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ज़िला परिषद अध्यक्ष रीना पासवान जदयू नेता जागेश्वर यादव पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू प्रमुख सुष्मिता कुमारी उप प्रमुख जोगिंदर राम प्रखंड मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अशोक कुमार राय जिला पार्षद राधा देवी जिला पार्षद प्रियंका कुमारी जिला पार्षद आशा चौधरी मुख्य मुखिया मुन्ना झा शंकर चौधरी सुमंगल सैनी सुनील कुमार मंगलम गुड़िया कुमारी पूर्व उप प्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधिश्रीकांत प्रसाद यादव अजीत पासवान गुड्डू सिंह तेज नारायण सिंह मनोज राम संतोष साहनी उदय शाह अवधेश साहनी चुन्नीलाल साह अरविंद कुमार सविन ललन दीवाना रजनी देवी दीपक सिंह पूर्व जिला पार्षद श्रीमती रानी देवी,श्याम बिहारी चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे ।

