रंगदारी मांगने वाले अपराधी की खैर नही-जयंत
ब्यूरो रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर
बिहार में सुशासन बाबू की सरकार में फिर से जंगल राज दिखाई देने लगा है पूर्व एमएलसी व सत्ता दल के वैशाली सांसद वीणा देवी के पति व जदयू के घोषित एम.एल.सी.उमीदवार दिनेश सिंह के मोबाइल पर मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इतना ही नही रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने धमकी दिया है कि पैसा नही देने पर बीबीगंज स्थित आवास पर एके-47 से हत्या कर दिया जाएगा ।

मोबाईल से धमकी के बाद पूर्व एमएलसी के निजी सचिव पारू के कर्मवारी निवासी चंद्रभूषण कुमार ने सदर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें मोबाइल ( नंबर के धारक और फूलदेव भगत व उमेश भगत को आरोपित किया है। फिलहाल, पुलिस टेक्निकल सेल के जरिए तापशिस में जुट गई है । थाने में दिए गए आवेदन में चंद्रभूषण ने बताया गया है कि चार फरवरी को पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह के मोबाइल नंबर पर एक नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने कहा कि उसने मैसेज भेजा है पहले पढ़ो और जगह वह तय करेगा।


मैसेज में लिखी बातों को उन्होंने बताया कि इसमें एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मैसेज में फूलदेव भगत व उमेश भगत के नाम अंकित था ।
पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह ने बताया कि वे कॉल करने वाले नंबर को नहीं पहचानते हैं ।

इस संबंध में एसएसपी जयंत कान्त नें बताया की इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अबिलम्ब कार्रवाई की जाएगी । जांचोपरांत रंगदारी मांगने वाले अपराधी की खैर नही ।