



व्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी
सीतामढ़ी विपा चुनाव में राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बु खिरहर के पक्ष में तमाम जातीय समीकरण धीरे धीरे ध्वस्त होते दिखाई दे रहा है ।

इस चुनाव में देखा जा रहा है कि लोकसभा विधानसभा में एनडीए के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने वाले प्रतिनिधि भी खुलेआम कब्बू के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं । कब्बू को स्थानीय राजनीति के महारथी समझे जाने वाले पूर्व सांसद अर्जुन राय का पूर्ण समर्थन प्राप्त है सीधे तौर पर कहे तो कब्बू की जीत सुनिश्चित कराने के लिए डॉ अर्जुन कृष्ण रूपी सार्थी बनकर उनके रथ पर सवार हैं । पूर्व सांसद डॉ.अर्जुन राय का कहना है की युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार विधान परिषद के एमएलसी के 24 सीट में 24 सीट राजद समर्थित उम्मीदवार को त्रिस्तरीय पंचायती राज के मतदाता अपना मत देंगे ।


पूर्व सांसद डॉ राय ने कहा कि नीतीश की सरकार पर नौकरशाही हावी है और वे एक असफल मुख्यमंत्री हैं और कई प्रोपगंडा अपना कर अपने कुर्सी को बचाना चाहते हैं । जबकि दूसरी ओर युवाओ के नेतृत्व करने वाले तेजस्वी बिहार के विकास, बढ़ती महंगाई ,गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है ।नीतीश जी अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुखिया को पंचायत समिति से तो कभी वार्ड सदस्य से मुखिया से आपस में लड़ा कर अपना रोटी सेक रहे हैं । त्रिस्तरीय पंचायती राज मतदाता जागरूक है और इस बार अपने अधिकारों के लिए शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू को सदन में भेजेगी। शैलेंद्र कुमार ‘कब्बु’ की जीत यहां के मतदाताओं की जीत होगी। उन्होंने कहा कि बेलगाम नौकरशाही से त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।