

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी
सीतामढ़ी जिला वार्ड सदस्य महासंघ की बैठक डुमरा रोड नाहर चौक स्थित एक होटल के सभागार में किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ के मुख्य संरक्षक पूर्व विधान पार्षद राज किशोर सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में वार्ड सदस्य महासंघ की सीतामढ़ी जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा सर्वसम्मति से महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास को जिला वार्ड सदस्य महासंघ के जिलाअध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया। जिला अध्यक्ष पद पर चयन हेतु महासंघ के डुमरा प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार दास ने कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास का नाम प्रस्तावित किया। जिस पर उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्षों ने समर्थन किया। मुख्य अतिथि महासंघ के संरक्षक पूर्व विधान पार्षद राज किशोर सिंह कुशवाहा ने नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य महासंघ के जिला अध्यक्ष मो•अब्बास को बधाई एवं शुभकामना दिया। उपस्थित वार्ड सदस्यों को अपने पद का कर्तव्य दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने को कहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किए जिन्होंने वार्ड सदस्यों को वित्तीय अधिकार प्रदान किया जिसके कारण वार्ड सदस्य को मान सम्मान बढा।
वार्ड सदस्य महासंघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मो अब्बास ने मुख्य अतिथि कुशवाहा एवं महा संघ के प्रखंड अध्यक्षों को आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि उनके अधिकार एवं समस्या निदान हेतु सदैव तत्परता से कार्य करता रहूंगा।उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वार्ड सदस्यों को वित्तीय अधिकार एवं पंचायती राज व्यवस्था में सुदृढ़ीकरण किया उसे भुलाया नहीं जा सकता है।

हम सभी वार्ड सदस्य उनके ऋणी है, इसलिए 15 सीतामढ़ी शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रेखा कुमारी को प्रथम वरीयता का मत देकर सभी वार्ड सदस्यों को संकल्पित होकर कार्य करने की अपील किया।जिस पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्षों ने तालियां बजाकर समर्थन किया। उन्होंने यह भी आगाह किया महासंघ के पूर्व सदस्य जो अब प्रतिनिधि के रूप में नहीं है उनके द्वारा भ्रामक बात किया जा रहा है उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।हम सभी सरकार के द्वारा दिए गए अधिकार से पूर्णत:संतुष्ट हैं,और सरकार के समर्थन में है। बैठक की सफलता के लिए उपस्थित सदस्यों को आशुतोष कुमार सुप्पी प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्षगण में बैरगनिया सेअमित कुमार झा, सोनबरसा से सत्येंद्र कुमार महतो,जिला महासचिव संतोषी देवी, संजय कुमार सिंह,सुरसंड से मृत्युंजय नाथ ओझा, रूबी देवी, परसौनी से विजय झा,बेलसंड से हरिशंकर सिंह,नानपुर से मदन कुमार साह,सलाम कुरेशी,नन्हीं खातून,चोरौत से राजीव पासवान सहित दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे।


