ब्यूरो रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर
मुज़फ़्फ़रपुर के मानिकपुर स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकार कल्याण मंच प.अनुमंडल,मुज़फ़्फ़रपुर के बैनर तले एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का मंच संचालन तेज नारायण सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी
कमल सिंह,व विशिष्ट अतिथि
प्रभात खबर के वरिष्ट संबाददात रविन्द्र कुमार सिंह ,कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने अपने संबोधन में बताया की सोशल मीडिया देश के विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है । सोशल मीडिया से व्यवसायिक,सामाजिक लाभ, कुरीतियों को उजागर करने में सब से आगे है । श्री सिंह ने मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया अपने बजूद को बचाने के लिए हमे सच्ची खबर व पक्की खबर दिखाना कर्तव्य है ।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया की सरकार के तीन अंग में एक चौथा स्तम्भ मीडिया का होता है ।आजादी के लड़ाई में अखबारों की भूमिका अहम रही ,आजादी के बाद मीडिया के स्वरूप में बदलाव होता रहा आज सोशल मीडिया का भी अहम भूमिका है । श्री सिंह ने बताया की आज जो विकृतियां आई है इसका मुख्य कारण वीना पुस्टि किए खबर छापने या दिखाने के कारण आज लोगों का उठ रहा है । किसी भी खबर को दिखाने से पहले उस खबर की पुष्टि करना अनिवार्य है ।


आज जिला या प्रखंड के रिपोर्टरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । श्री सिंह ने बताया की मेरी ताकत मीडिया है और मीडिया की शक्ति से मैं प्रशासनिक व्यवस्था के अंदर कमी को दिखाना मीडिया का अहम भूमिका रहती है और इसी कारण जिला में वैसे अधिकारी पर कार्रवाई होती है । मीडिया में कैरियर बनाने में ईमानदारी जरूरी होता है, इतना ही नही श्री सिंह ने बताया की हमेशा बैनर बदलने वाले वैसे कई मीडिया कर्मी हैं जो हमेशा नया बैनर लेकर आते हैं इस तरह से बैनर बदलनें से परहेज करने की आवश्यकता है । इतना ही नही मीडिया हाउस द्वारा पत्रकारों को हो रहे शोषण के लिए खेद प्रकट किया । इतना ही नही पत्रकारों को हो रहे कठिनाइयों को भी इस समस्याओं को निदान करने का भरोसा दिलाया ।



कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह,नागमणि,टी .एन. सिंह ,मनोज कुमार,जूही कुमारी,समेत कई प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,व सोशल मीडिया के दर्जनों लोग उपस्थित थे ।