मुज़फ़्फ़रपुर-जिले में अवैध शराब बंदी पर रोक लगाने को लेकर समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी प्रणव कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने 25 QRT पुलिए बल मोटरसाइकिल जत्था को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आपको बता दें कि जिले में शराबबंदी को बिफल करने के लिए
मद्य निषेध विभाग द्वारा मुजफ्फरपुर पुलिस को 25 मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया है। इन 25 टीमों द्वारा मध निषेध पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर लगातार गश्ती करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तत्वों को पकड़ा जाएगा ।जिलाधिकारी ने मौके पर कहा कि मद्ध निषेध पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर न केवल आसमान से निगरानी की जा रही है बल्कि जमीन पर भी ऐसे तत्वों को पकड़ने की दिशा में प्रभावी कार्य करने के लिए उक्त टीमों को रवानगी की गई है।

वहीं एसपी जयंत कांत ने कहा जिले में अवैध शराब के कारोबार को पूर्णता बंद कराने को लेकर मध निषेध और जिला पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारी को पकड़ने की दिशा में कार्य कर रही है।
