• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी -शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली और शब-ए-बारात मनाने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी

ByFocus News Ab Tak

Mar 26, 2022

सीतामढ़ी व्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी -शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व एवम शब-ए-बारात मनाने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

विधिव्यवस्था संधारण को लेकर सम्पूर्ण जिले को चार भाग में बाँटकर एडीएम स्तर के चार पदाधिकारियो को दी गई जबाबदेही।
सीतामढ़ी होली एवम शबे बारात को शांतिपूर्ण ,सौहाद्रपूर्ण एवम भाईचारे के वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक एवम ऐतिहातन तैयारी की गई है। इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत जिले के 255 स्थानों पर 510 दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ काफी संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहण करने का निर्देश दिया है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो, व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने से जरा भी नही हिचके। सादे लिबास में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह चैकस रहने का निर्देश दिया गया है। विधिव्यवस्था संधारण को लेकर सम्पूर्ण जिले को चार भाग में बाँटकर एडीएम स्तर के चार पदाधिकारियो जबाबदेही दी गई है,जो सीधे पल -पल की गतिविधियों से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में उपस्थित रहकर शांतिपूर्वक होली पर्व संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने की अपील किया गया हैं।
जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष ने कार्य करना शुरू कर दिया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डीडीसी विनय कुमार रहेंगे। जिला नियंत्रण 17 से 20 मार्च 2022 तक 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा। सभी शिफ्टों में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है। अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशाम दस्ता को हर समय तैयार रखेंगे, ताकि आपात स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके। विद्युत संबंधी समस्या से निबटने के लिए फ्यूज काल सेंटर की स्थापना की गई है। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जीवन रक्षक दवााओं के साथ, एंबुलेंस को चिकित्सा दस्ता के साथ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करें। साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सा दल सक्रिय और सजग रहेंगे। डीजे के साथ साथ उत्तेजक और अश्लील होली गायन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। लगातार सघन वाहन जांच चलाते रहने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *