सीतामढ़ी से मनोज पांडेय के साथ व्यूरो रिपोर्ट
भारत के महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार भगत सिंह ,सुखदेव तथा राजगुरू के शहादत दिवस पर उनको याद करते हुए सीतामढी शहर अवस्थित भगत सिंह के स्मारक पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित किया गया तथा भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू अमर रहे का नारा बुलंद किया गया।

मौके परअंग्रेजो के खिलाफ उनके क्रांतिकारी विचार तथा साम्राज्यवाद तथा साम्प्रदायिकता के खिलाफ युवको से आगेआने के आह्वान पर चर्चा की गई तथा आज भी उनके विचार को प्रासंगिक बताया गया।पुष्पांजलि तथा माल्यार्पण करने वालों में प्रोफेसर आनन्द किशोर,जलंधर यदुबंशी,आलोक कुमार सिंह,रामबाबू सिंह,मो गयासुद्दीन,हंसराज यादव, राम पदार्थ मिश्र,लालबाबू मिश्र,अशोक कुमार ,मो इरशाद अहमद सहित कई छात्र शामिल थे।
