मनोज पाण्डेय के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
बेगूसराय- शुक्रवार की अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमे एक होमगार्ड जवान की जहाँ घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वही एक पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिस के जवान घायल हो गए । घटना उस बक्त घटी जब एक अनियंत्रित बस ने पुलिस गश्ती वाहन को ठोकर मार दी । घटना नगर थाना क्षेत्र के अलका सिनेमा हॉल के समीप एनएच 31 की घटना है ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीरो माइल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक बस जो सिल्लीगुड़ी की ओर जा रही थी उसने गश्ती कर रहे पुलिस वाहन को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे एक जवान की मौके पर मौत हो गई।जबकि एसआई सहित तीन जवान घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की बोलेरो और बस सड़क पर दोनो डिवाइडर पर चढ़ गई। इस घटना में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौत की सूचना मिलते ही मृत जवान के परिजनों में कोहराम मच गया।घटना नगर थाना क्षेत्र के अलका चौक स्थित एनएच 31 की है ।मृत जवान की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र दिगंबर प्रसाद सिंह के रूप में हुई। जबकि घायलों में नगर थाने में कार्यरत मोहम्मद वसीर खान का लगभग 54 वर्षीय पुत्र एसआई मोहम्मद ज़ियाउद्दीन खान,मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाशपुर रामदीरी के रहने वाले चानो सिंह का लगभग 57 वर्षीय पुत्र मधुसूदन सिंह, वह मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा निवासी टूका सिंह का लगभग 50 वर्षीय पुत्र राम भजन सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस की गश्ती दल छापेमारी कर चकिया से लौट रहा था।तभी अलका सिनेमा के निकट स्थित एनएच 31 पर पहुंचते ही बस ने पीछे से पुलिस की बोलेरो में जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के पीछे बैठे होमगार्ड के जवान मृत दिगंबर उछाल खाकर दूर फेंका गया और हाइवे स्थित डिवाइडर के बीचोबीच बस के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई।जख्मी एसआई मोहम्मद ज़ियाउद्दीन खान ने बताया कि चकिया से रेड मारकर लौट रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बस ने पुलिस बोलेरो को अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी ।


