• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी-सोनबरसा में दर्जनों  दुकान में अगलगी,करोड़ो का नुकसान ।

ByFocus News Ab Tak

Mar 25, 2022

सीतामढ़ी ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी भारत नेपाल सीमा अंतर्गत सोनबरसा बाजार में लगी भीषण आग में एक दर्जन कपड़ा दुकान, किराना दुकान , जूता चप्पल की दुकान जलकर खाक हो गया । बताया जा रहा है की इस अगलगी की घटना में करोड़ो का हुआ नुकसान है। अगलगी की  घटना सुनते ही जिले के पुपरी , बेलसंड सीतामढ़ी के चार अग्निशामक की गाड़ी मौके पहुंची तक जाकर आग पर काबू पाया । मौके पर बीडियो सोनबरसा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची । आग की लपटें देखकर आम लोगो की रूह कापी , दर्जनों ब्यवसायिक की दुकान जली ।बाजार में व्यवसायिक के बीच अफड़ा तफडी का माहौल । घटना करीब 11 बजे रात की बताई जा रही है । सोनबरसा के इतिहास में सबसे बड़ी भीषण अग्निकांड

अगलगी काण्ड में पीड़ित

संजीत राज कपड़ा दुकान लगभग 15 लाख,
प्रमीला देवी आवासीय घर 1लाख, राज कुमार पासवान
किराना दुकान लगभग 12 लाख

रंजीत साह प्रचुन दुकान लगभग 6 लाख. राजकरण पासवान किराना दुकान
लगभग 15 लाख,विशाल कुमार चप्पल दुकान लगभग 8 लाख, लाल बाबू पासवान चप्पल दुकान 5 लाख ,संजय महतो किराना दुकान लगभग 15 लाख , राम अशिष राय किराना दुकान लगभग 10 लाख .
विद्या भुषण कुमार कपड़ा दुकान लगभग 2 लाख 50 हजार,मनिष कुमार कपड़ा दुकान लगभग 7 लाख . शंकर साह कपड़ा दुकान लगभग 3 लाख शंकर महतो कपड़ा दुकान लगभग 3 लाख रुपए
तपेश्वर महतो चप्पल दुकान लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *