जूही के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
बिहार के बगहा रामनगर से है जहाँ प्रशव के नाम पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

अस्पताल के कर्मचारियों पर पैसे वसूलने की शिकायत सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।प्रशव के लिए एक महिला अस्पताल में जाती हैं जहाँ गम्भीर हालात बताकर रेफर कर दिया जाता है फिर जब उसके परिजन बाहर ले जाने में असमर्थता जताते हैं तो नॉर्मल डिलेवरी के नाम पर पांच हज़ार की मांग की गई। परेशान परिजनों से रुपये वसूली के बाद रामनगर पीएचसी के कर्मियों ने नॉर्मल डिलेवरी करवा दिया। मरीज के परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है ।वही सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली एक बार फिर उजागर हुआ है।
