ब्यूरो रिपोर्ट
शिवहर—-बिहार विधान परिषद के 15-सीतामढ़ी -सह- शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 की तैयारी से संबंधित वित्त विभाग के सचिव सह स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक लोकेश कुमार सिंह ने सभी कोषांग पदाधिकारीयों, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पोलिंग पार्टी के साथ एक बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में की है।

बैठक में सभी कोषांग के पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर (बैंक), पोलिंग पार्टी में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी प्रथम द्वितीय तथा तृतीय, पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट ,जोनल दंडाधिकारी के साथ एक बैठक आहूत की जा रही है।

बैठक में डीएम सज्जन राजशेखर, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, डीडीसी विनोद दुहन, अपर समाहर्ता शंभू शरण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद है।स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में 4 अप्रैल को जिले के सभी पांचों प्रखंड मुख्यालयों में बिहार विधान परिषद के चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।



