चिकित्सा शिविर में डा सुगंधा एवं डा मो अहसन ने की दर्जनों मरीजो की हुई जांच
शाम्भव सत्यार्थ के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी- सामाजिक कार्यकर्ता मो कमर अख्तर के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड के महुलिया गांव स्थित मो हैदर अली के दरवाजे पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के दो विशेषज्ञ चिकित्सक डा सुगंधा श्रीवास्तव एवं डा मो अहसन हुसैन द्वारा दर्जनों मरीजों का इलाज किया। जांचो उपरांत नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर को लेकर बीते दो दिन पूर्व से प्रचार प्रसार किया जा रहा था। जिसके कारण बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे थे। भीड़ को देखते हुए मरीजो को पंक्ति में बैठाया गया। चर्म रोग विशेषज्ञ डा सुगंधा श्रीवास्तव द्वारा सफेद दाग , चेहरे पर दाग, हर्पिक्स, दाद , दिनाय, खुजली आदि का करीब 75 मरीजों को जांच कर दवा देते हुए उचित परामर्श दिया गया।


वहीं डा मो अहसन हुसैन द्वारा करीब 115 मरीजों को डायबिटीज़, ब्लडप्रेशर, अस्थमा एवं पेट से सम्बन्धित परेशानियों का ईलाज कर जांचोपरांत सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण दिया गया। डा अहसन हुसैन ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिना काम बाहर ना जाये। अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय पर भोजन करे। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और नि:शुल्क सेवा देना है। समाजिक कार्यकर्ता मो कमर अख्तर ने डा सुगंधा एवं डा अहसन ने ग्रामीण क्षेत्र में शिविर में मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही दवा दी। शिविर के माध्यम से गरीब लोगों का बेहतर ईलाज हो जाता है। शिविर में मो हैदर अली, मो जलालुद्दीन, अमृता , ललन कुमार समेत अन्य लोगो ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान निभाया ।
