सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के तहत आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 22 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान शुरू।

जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय स्वयं विधिव्यवस्था सहित मतदान केंद्रों का ले रहे है जायजा। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जाँच चलाई जा रही है। असामजिक एवम उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही है। वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का ले रहे है,जायजा। डीएम-एसपी डुमरा स्थित मतदान केंद्र पर पहुँचकर चल रहे मतदान का ले रहे हैं जायजा।

