सीतामढ़ी व्यूरो रिपोर्ट
जिला जनता दल यू ,सीतामढ़ी अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने दावा किया है कि 15, सीतामढ़ी- शिवहर स्थानीय प्राधिकार से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रीमती रेखा कुमारी की जीत तयहै क्योंकि एमएलसी क्षेत्र के 85% मतदाताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी एवं बिहार के नव निर्माता विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के न्याय के साथ विकास, समावेशी विकास एवं समदर्शी नेतृत्व में अपनी आस्था प्रकट किया है।


श्री कुशवाहा ने 15, सीतामढ़ी- शिवहर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के मतदाता मालिकों, चुनाव प्रभारी, माननीय श्री देवेश चंद्र ठाकुर जी उप नेता ,बिहार विधान परिषद, चुनाव पर्यवेक्षक मेजर इकबाल हैदर खान सहित एनडीए घटक दल के सभी माननीय सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद सहित भाजपा -जदयू के समर्पित एवं निष्ठावान साथियों के प्रति आभार प्रकट किया है की जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता ,कर्मठता एवं संघर्षशील ता से विरोधियों को दांत खट्टे करने में कामयाब हुए हैं।




