व्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी
दृष्टि आर्ट्स के तत्वाधान में 12वीं की परीक्षा में सीतामढ़ी जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अर्पिता कुमारी सहित अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मंच संचालन मृत्युंजय कुमार झा ने किया। आयोजन में विशेष अतिथि के रुप में डा० अनिल कुमार सिंहा, (प्राचार्य) श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय, डा. राघवेंद्र कुमार (प्राचार्य), आर. आर. माधुरी यादव महाविद्यालय, एजाज़ अहमद, इंकम टैक्स इंस्पेक्टर, गीतकार कुमार गीतेश, नवीन कुमार , माधुरी यादव कॉलेज के प्रधान सहायक सुरेंद्र कुमार, सेवानिवृत स्टेशन मास्टर बच्चा प्रसाद जी , सुबोध कुमार,अधिवक्ता ने भाग लिया तथा अपने संबोधन से बच्चों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।
दृष्टि आर्ट्स के शिक्षक नितेश श्रीवास्तव एवं उपस्थित अतिथियों ने इस आयोजन में जहां एक तरफ बच्चों को प्रोत्साहित किया वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के महत्व, शिक्षकों के योगदान एवं महत्व, मानक पुस्तकों के महत्व, आर्ट्स विषय के महत्व, शिक्षक संस्थानों की भूमिका आदि पर गंभीर चिंतन व्यक्त किए।


