दबंग जुही की रिपोर्ट
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड अंतर्गत बांसगांव मंझरिया पंचायत के मुखिया बृजेश राम को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को पन्द्रह हजार रूपए नगद घूस लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । बताते चले की मुखिया अपने पंचायत के 3 वार्ड सदस्यों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के मद में उक्त राशि ले रहा था।

पटना मुख्यालय से आई पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पूर्व से की गई शिकायत के आधार पर शुक्रवार को बांसगांव मंझरिया पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को अपलोड कराने के नाम पर मुखिया द्वारा 3 वार्ड सदस्यों से पांच पांच हजार रुपए की राशि की मांग की गई थी। इसी सिलसिले में वार्ड 2 के वार्ड सदस्य सोनी देवी के पति सुजीत सिंह और अन्य 2 वार्ड सदस्यों द्वारा लिखित शिकायत निगरानी विभाग में दिया था ।
टीम ने बताया कि मामले की सत्यता की जांच करने के पश्चात गठित टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। निगरानी की टीम गिरफ्तार मुखिया को अपने साथ लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए पटना चली गई। फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की इस कार्रवाई से जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है।



