• Thu. Mar 23rd, 2023

वैशाली -शहीद पशुपतिनाथ स्मारक समिति द्वारा सीतामढ़ी,शिवहर मुज़फ़्फ़रपुर,वैशाली के कुल 38 पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मि किए गए सम्मानित

ByFocus News Ab Tak

Apr 9, 2022
सम्मानित पुलिस पदाधिकारी

मनोज पांडेय के साथ व्यूरो रिपोर्ट

वैशाली -शहीद पशुपतिनाथ स्मारक समिति वलीगांव वैशाली के तत्वाधान में वैशाली जिले के बलिगांव थाना परिसर में शहीद पशुपतिनाथ के मूर्ति पर अपर पुलिस महानिदेशक बिहार श्री पारसनाथ ने माल्यार्पण किया और गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद कहा कि शहीद पशुपतिनाथ ने जिस प्रकार अपने प्राण का न्यौछावर किया वो पुलिस कर्मियों के लिए एक सीख है।आज हम गौरव से कहते है कि हम समाज मे समरसता के लिए जीते और मरते हैं। हम जीते ही नही बल्कि आज पुलिस समाज मे समरसता बिखेरने में भी अव्वल है। आज मॉडर्न युग मे पुलिस के कार्य शैली मे बदलाब हुआ है और ईमानदारी से अपराध नियंत्रणके लिए कार्य करनी है।

शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करते अधिकारी व समिति के सचिव डॉ के. के.कौशिक


श्री पारसनाथ ने लोगो से भी अपील किया कि पुलिस को सहयोग करें और मिलकर समाज मे समरसता लाये।अपराध पर नियंत्रण लाएं।
इस अवसर पर तिरहुत क्षेत्र के आईजी पंकज सिन्हा, वैशाली डीएम श्रीमती उदिता सिंह और वैशाली एसपी श्री मनीष और सचिव डॉ के के कौशिक के साथ विधायक लखिन्द्र पासवान सहित गणमान्य लोगों ने भी शहीद के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद तिरहुत क्षेत्र के 04 जिला मुज़फ़्फ़रपुर,वैशाली,शिवहर और सीतामढ़ी के कुल 38 पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को मैडल,प्रशास्ति पत्र और फलैक्स से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईजी पंकज सिंह ने कहा कि गर्व से पुलिस का सीना चौड़ा हो जाता है। आज पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध पर नियंत्रण कर रही है।

अतिथि को प्रतीक चिंन्ह भेट करते संमिति के सचिव डॉ के के कौशिक


डीएम वैशाली श्रीमती उदिता सिंह ने कहा कि यह संस्था 62 वर्षो से निरंतर शहीदी कार्यक्रम कर पुलिस के मनोबल को उच्चा कर रही है,जिसके लिए समिति प्रशंसनीय है,इसकी कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार ने कहा कि हम आज पशुपतिनाथ के वलिदान को याद कर अपने कर्तव्य पथ को पहचान रहे है।


विधयक लखिन्द्र पासवान ने कहा कि यह आयोजन अनोखा है और सराहनीय है। इस अवसर पर शहीद के नाती प्रभात सिंह ने भी उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था सराहनीय है। सभा का संचालन और धन्यवाद संमिति के सचिव डॉ के के कौशिक ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *