• Sat. Sep 23rd, 2023

सीतामढ़ी-श्री जानकी जन्मोत्सव को ले वैदिक मंत्रों के हुआ हनुमत ध्वजारोहण
ध्वजारोहण के बाक बैठक में तैयारी की समीक्षा

ByFocus News Ab Tak

Apr 9, 2022

सीतामढ़ी से वरिष्ट संबाददाता रमा शंकर शास्त्री के साथ ब्यूरो रिपोर्ट


सीतामढी।जगतजननी जानकी सीता की प्राक्टय स्थली पुनौराधाम में शनिवार वैशाख शुक्ल प्रतिपदा से नवमी पर्यंत होने जानकी जन्मोत्सव के तैयारी की समीक्षा की गयी।जन्मोत्सव महोत्सव शान्ति और सद्भाव के वातावरण में सम्पन्न कराने की हनुमान जी महाराज का वैदिक मंत्रों उच्चारण के ध्वजारोहण किया किया गया।पंडित अवधेश कुमार शास्त्री ने मुख्य यजमान के प्रतिनिधि व मिथिला राघव परिवार न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम छविला चौधरी अधिवक्ता से विधिवत पंचदेवता का आह्वान पूजन करा वैदिक मंत्रोंच्चारण हनुमान जी महाराज महाराज ध्वजारोहण करा उन्हें महोत्सव उपस्थित रहने की प्रार्थना की गयी।

जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय महंथ श्री कौशल किशोर दास जी, पुण्डरीक ऋषि क्षेत्र पुण्डकेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी उमेश नंद जी,पंडित मुन्ना शर्मा, डा टी एन सिंह,त्रिपुरारी प्रसाद सिंह,राधेश्याम शर्मा, रंजन कुमार,राम कुमार,बाल्मीकि सिंह,अशोक कुमार,ई रघुनाथ गुप्ता,पत्रकार राम शंकर शास्त्री,अनिल कुमार,अवध विहारी उपाध्याय,अमिताभ कुमार,शंभु प्रसाद,रत्नेश्वर मिश्रा,श्रवण कुमार आदि के अलावा अच्छी संख्या मिथिला राघव परिवार न्यास पुनौराधाम के सदस्य धर्मानुरागी गण मौजूद थे।

ध्वजारोहण, प्रसाद वितरण महाप्रसाद के बाद रंजन कुमार की अध्यक्षता में जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति की समीक्षा बैठक हुई।जिसमें मंदिर परिसर में दो मई प्रतिपदा से जानकी नवमी तक होने वाले नौ दिवसीय श्रीरामचरित्र मानस नवाह परायण तथा 3 मई से 10 मई जानकी नवमी तक जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से होने वाले दिव्य श्री राम कथा के तैयारी की समीक्षा की गयी।साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफलता के लिए सीता प्रेक्षागृह,यात्री निवास व अन्य नव निर्मित पर्यटन भवन को विधिवत दुरूस्त कराने के लिए जिला अधिकारी तथा अनुमंडल अधिकारी सीतामढी सदर से सम्पर्क कर महोत्सव अवधि में हस्तगत करने का निर्णय लिया गया।

श्री राम जानकी मंदिर, सीता प्रेक्षागृह,जगत-गुरु के निवास यात्री निवास को म्युज़िकल लाईट साउंड एवं साज सज्जा से सम्पन्न करने की जिम्मेदारी शंभु प्रसाद लाईट एण्ड साउन्ड को दी गई है।वहीं बैठक के दौरान फोन से सम्पर्क करने के बाद सदर अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार ने 10 अप्रैल सोमवार को समारोह स्थल का मुआयना करने का भरोसा दिलाया।जवाबदेही रखने वाले मिथिला राघव परिवार न्यास सदस्यों को उक्त अवसर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया।तैयारी की अगली बैठक अगले रविवार 17 अप्रैल को पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया गया।उपस्थित लोगों ने तनमनधन से जानकी जन्मोत्सव को धूमधाम से सम्पन्न कराने का संकल्प दुहराया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *