• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी पावर ग्रिड कार्पोरेशन के धांधली के खिलाफ प्रदर्शन।
-12अप्रैल को समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन मे जुटने की अपील।

ByFocus News Ab Tak

Apr 10, 2022

दिनेश के साथ व्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी-पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इन्डिया की मनमानी तथा किसान-मजदूरों को मुआबजा दिये तथा सहमति लिए वगैर डूमरा प्रखंड के परमानन्दपुर विद्युत केन्द्र से धनुषी,मुरादपुर गांव होते जिले के विभिन्न भागों में टावर तथा 400केवीए का विद्युत तार लगाये जाने के खिलाफ धनुषी गांव मे ग्रामीणों ने संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कार्पोरेशन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रभावित गांवो के किसान-मजदूरो ने सरकार तथा समाहर्ता से न्याय की मांग को लेकर 12अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा समाहरणालय परआहूत किसानो के धरना-प्रदर्शन के माध्यम से समुचित मुआबजा की मांग को लेकर जोरदार आवाज उठाने का भी निर्णय लिया।

विज्ञापन

प्रभावितों की मांग है कि खेती उनका जीवन है किसान-मजदूरों का जमीन,मकान,व्यापार,बगीचा छोडकर कार्पोरेशन टावर या तार लगाये अगर जमीन मकान,व्यवसाय तथा बगीचा की जमीन लेना अनिवार्य हो तब प्रभावितों तथा उसके परिजनो के जीवन का ख्याल रखते हुए उचित मुआबजा का भुगतान सुनिश्चित किया जाए अन्यथा इलाके के लोग बडे संघर्ष करने को तैयार है जिसमे देश तथा प्रदेश के किसान नेता, सामाजिक तथा राजनीतिक नेताओ को भी आमंत्रित किया जायगा।प्रदर्शन मे आप नेता कृष्ण किशोर यादव,सुधीर यादव,विवेक यादव ,लोरिक यादव, विमलेश कुमार सहित ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *