सीतामढ़ी से आलोक झा के साथ व्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी में जिला परिवहन विभाग अपने जुगाड़ टेक्नोलॉजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है यही कारण है कि जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले लोग अपनी रोटी सेक रहे हैं ।आज-कल सीतामढ़ी जिला में जीप पर रथ , कार पर रथ तो आपने देखा होगा अब सीतामढ़ी में एक हेलीकॉप्टर नुमा कार चर्चा का विषय बना हुआ है खास तौर पर नई नवेली अपनी दुल्हन को अलग अंदाज में लाने के लिए दूल्हों में होड़ मची है।हालांकि हेलीकॉप्टर नुमा कार सुरक्षा के दृष्टिकोण से कितना सुरक्षित है यह कोई नहीं बता रहा।

रीमॉडलिंग कर बनाई गई ये कार के कागजात कितने सही हैं यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है जानकार बताते हैं कि चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल इस तरह की गाड़ियों को बनाकर अक्सर किया जाता है दिलचस्प बात यह भी है कि पूर्व में इस तरह का मामला सामने आने के बाद भी जिला परिवहन विभाग किसी अधिकारी ने हेलीकॉप्टर नुमा कार व रथ के कागजात की जांच पड़ताल नहीं की है । बुद्धिजीवियों का कहना है कि दुर्घटना होने के बाद ही जिला परिवहन विभाग की कुम्भकर्णी नींद टूटती है ।और इस दौरान कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं ।हालांकि शादी में दूल्हे को अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए हेलीकॉप्टर नुमा कार लोगो की पसंन्द बनती जा रही है। लोगो मे शादी को लेकर कई तरह के अरमान होते है। कोई दुल्हा अपनी दुल्हनिया को शादी के बाद उसकी बिदाई शान शौकत से करना चाहते है।
हम बात करते हैं लेकर डुमरा प्रखण्ड के बसबरिया चौक स्थित रंजीत कुमार का जिसने अनोखा ढंग से गाड़ी को रिमॉडलिंग कराया है। और यह रिमाडलिंग छपरा से कराया गया है। कार नुमा हेलीकॉप्टर बुकिंग के बारे में बताया कि इस बार के लगन में 11000 से बुकिंग करना शुरू कर दिया जो कि मई तक बुकिंग हो गयी है। वही इसके पंखी को चलाने के लिए सेंसर भी लगाया गया है जिससे आगे पीछे के पंखी चलती है। वही दूसरी गाड़ी पुनौरा में हैं जिसके संचालक लालबाबू बताते हैं की इस कार में कुल पांच लोगो को बैठने की व्यवस्था बनाई गयी है।