राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में भारतीय संविधान के शिल्पी कार समाज सुधारक भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती कांग्रेस जिला समन्वय समिति के वरिष्ठ सदस्य रकटू प्रसाद के अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

भारतीय कानून के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। बड़ी संख्या मे कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने ललित आश्रम से पदयात्रा कर भवदेपुर चौक स्थित पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना द्वारा स्थापित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया उक्त स्थल पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव डॉ राजीव कुमार काजू के नेतृत्व में दर्जनों स्वयं सेवक और ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमा, स्मारक, सड़क आदि की सफाई की गई ।

जिला समन्वय समिति के सदस्य रितेश रमण सिंह अंजारुलहक तौहीद हक पूर्व प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील मनोज कुमार सिंह, आकाश वरिष्ठ समाजसेवी शंकर पासवान युवा कांग्रेस अध्यक्ष शमशसहनवाज धीरज सिह कर्मउद्दीन मो. अफाक खान संपूर्णानंद झा रोहन गुप्ता संजय कुमार शर्मा सेवा दल के अध्यक्ष आलोक नियाजुददीन, भगवान यादव सहित दर्जनों नेताओं ने बाबा साहेब अमर रहे आदि नारा लगाते हुए कहां की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सैकड़ों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया महान शिक्षाविद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया भारत की एकता धर्मनिरपेक्षता उसी कानून के सहारे जीवित है और विश्व में पूजनीय है किंतु वर्तमान भाजपा की सरकार और आर एस एस जैसे कट्टरवादी मानसिकता के लोग उस संविधान को दरकिनार कर अपनी बात चलाना चाहते हैं गरीब दलित शोषित पीड़ित को महंगाई की मार में झोक कर नित नए कानून गढ़ रहे हैं जाति और धर्म के नाम पर हिंसक झड़पें भारतीय बुनियाद को कमजोर कर रहा है बगैर किसी भेदभाव के हमें उस राष्ट्र निर्माण की बात करनी चाहिए जिसकी चिंता और सपना जवाहरलाल नेहरू सरदार पटेल,लाल बहादुर शास्त्री भीमराव अंबेडकर राजेंद्र प्रसाद इंदिरा और राजीव ने देखा था।


