• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी-अखिल विश्व गायत्री परिवार सीतामढ़ी द्वारा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में आयोजित

ByFocus News Ab Tak

Apr 16, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी सीतामढ़ी-अखिल विश्व गायत्री परिवार सीतामढ़ी द्वारा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में आयोजित किया गया।यज्ञ के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा निकाला गया।जिसमें मातृ शक्ति भैया बहन युवा साथी अभिभावकों ने भाग लिया।

शोभा यात्रा महाविद्यालय से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए लक्ष्मणा तट तक पहुंचा।जहां वेदोच्चारण से कलश को जल से भरा गया।अस्पताल रोड, भावदेपुर चौक,मेला रोड गांधी चौक होते हुए शोभायात्रा महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।शांतिकुंज हरिद्वार के जीवन दानी परम् सन्त पंडित श्याम बिहारी दुबे के द्वरा सांय छह बजे से आठ बजे तक 16,17,18 अप्रैल को श्री राम कथा सुनाया जाना है।

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु

आज के प्रसंग में पंडित दुबे ने कहा अयोध्या से भी महान जगत जननी की जन्मभूमि है।माता सीता नारियों में आदर्श है वह जगदम्बा है।एक विचार दूषित होने से मंथरा ने कैकेई की बुद्धि खराब की।और प्रभु राम को वनवास जाना पड़ा।आज तो सभी घर मे विचार का अभाव है।कलह द्वेष ईर्ष्या से मुक्ति के लिए हमारे गुरुदेव ने विचार क्रांति अभियान की शुरुआत की।हमे संस्कारी विचारी बनकर सत्यमार्ग पर चलकर सादगी से जीवन जीना है।

कथा सुनते भक्त

प्रतिदिन सुबह में यज्ञ हवन अनुष्ठान गोष्ठी संस्कार कार्यक्रम आयोजित होनाहै।आज की शोभा यात्रा में विद्यानंद पांडेय,शैलेन्द्र सिंह,रितेश कुमार,बिनोद शर्मा,राजीव काजू,आग्नेय कुमार,शीलानाथ सिंह,समेत सैकड़ो युवा साथी गायत्री माता की जय के नारे लगा रहे थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed