ब्यूरो रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर
मुज़फ्फरपुर-पारू थाना क्षेत्र के चैनपुर चितहां गाँव लेनदेन को लेकर हुए उत्पन्न बिबाद में अंधाधुन फायरिंग हुई ।जिसमें एक गोली वहां से 100 मीटर की दूरी पर खड़े सात साल के कृष्णा उर्फ लड्डू को गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है ।बताया जा रहा है की गोली उसके जांघ को आर पार करती हुई दूसरे जांघ में लग गई। काफी खून बहने लगा इसी बीच उसके चचेरे भाई ब्रह्मदेव की नजर पड़ी तो गमछा से गोली लगने वाले जगह को बांध दिया और उसे लेकर अस्पताल ले गया ।वही बच्चे को गोली लगने के बाद आरोपी भी फरार हो गया। बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया है ।

गोली नस में फसने के कारण कृष्णा के हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। हॉस्पिटल में मौजूद उसके चचेरे भाई ने बताया कि दो पक्षों के बीच रुपए लेन देन का विवाद था ।वह और उसका चचेरा भाई घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद थे तभी पुन्यदेव राय ने पिस्टल से गोली फायर किया यह गोली लड्डू को जांघ में आकर लग गई उसने बताया कि पुन्यदेव सरकारी स्कूल के शिक्षक है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने छान बीन किया ।घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है । छानबीन और गिरफ्तारी में जुटी
