• Thu. Sep 21st, 2023

जानकी जन्मोत्सव की तैयारी को ले तैयारी समिति की बैठक में प्रगति पर संतोष

ByFocus News Ab Tak

Apr 25, 2022

रमा शंकर शास्त्री की रिपोर्ट


सीतामढी। जानकी प्राक्टय स्थली पुनौराधाम में आगामी दो मई से 10 मई तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय जानकी जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को मिथिला राघव परिवार न्यास के तैयारी समिति की बैठक मंदिर परिसर डा टी एन सिंह की अध्यक्षता में हुई।

जिसमें आयोजन की तैयारी को जिला प्रशासन व्दारा की जा रही है मंदिर व सीता प्रेक्षागृह के रंग रोगन पर संतोष प्रकट किया गया।साथ ही जिला प्रशासन तथा मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारियों से नव निर्मित पर्यटन भवन को संवेदक से हस्तगत कराने आयोजन के पूर्व उसमें आवश्यक जलापूर्ति सुनिश्चित करा उस परिसर में एक चापाकल की व्यवस्था कराने की आवश्यकता बताती गयी।

वहीं सीता प्रेक्षागृह गृह के मंच फ्लैक्स बोर्ड की मापी कर उसे तैयार करने साथ ही मंच के बोर्डर पर लगने वाले फ्लैक्स तैयार कराने का निर्णय लिया गया।वहीं आमंत्रण पत्र छपा कर प्रमुख लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।वहीं गेट तथा जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज महाराज के आवासीय परिसर यात्री निवास को सजाने का निर्णय लिया गया।

विज्ञापन

विदित हो कि जन्मोत्सव के अवसर पर दो मई से मंदिर परिसर में श्रीरामचरितमानस नवाह परायण तथा 3 मई से सीता प्रेक्षागृह में चार बजे संध्या संध्या 7 बजे तक जगतगुरु के श्रीमुख से दिव्य श्रीराम कथा आयोजित होंगे।जिसके मुख्य यजमान डा जानकी नंदन पाण्डेय तथा मारुति नंदन पाण्डेय हैं।जगतगुरू के आने वाले परिकरो की भोजन जलपान की व्यवस्था किशन सुन्दरका व सुशील सुन्दरका तथा अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था सीता रसोई के माध्यम से कराने की बातें निर्धारित है।

विज्ञापन

अबतक की तैयारी पर संतोष प्रकट करते हुए उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यों तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प दुहराया।बैठक राम छबिला चौधरी,बाल्मीकि कुमार,राम कुमार,राम विनय कुमार,धनुषधारी प्रसाद सिंह तथा राम विनय चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जिले वासियों से सम्पूर्ण आयोजन में उपस्थित होकर जानकी जन्मोत्सव धूमधाम मनाने की अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed