सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई वार्ता। प्रत्येक तीन माह पर आपसी समन्वय बैठक आयोजित करने पर बनी सहमति
ब्यूरो रिपोर्ट भारत-नेपाल सीमा संयुक्त समन्वय समिति की बैठक नेपाल के बर्दीबास में आयोजित की गई। बैठक में सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव,पुलिस एस पी हर-किशोर राय,एसएसबी के 51वी एवम 20वी बटालियन के कमांडेंट,महोत्तरी नेपाल के सीडीओ,एसपी, नेपाल 9वी बटालियन एपीएफ के अधिकारी सहित दोनों पक्षो के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थें।

सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में शराब एवम अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने पर हुई व्यापक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि सीमा से नेपाल क्षेत्र में कम से कम दी-तीन किलोमीटर शराब की दुकान शिफ्ट करें।

उन्होंने यह भी अनुरोध किया की नेपाल में बिकने वाली शराब पर बार कोडिंग किया जाय, ताकि यह पता चल सके कि तस्करी की शराब नेपाल क्षेत्र की किस दुकान से खरीदी गई है,और इसकी सूचना नेपाल के स्थानीय प्रशासन को ससमय दी जा सके जिससे सबंधित दुकानदार के विरुद नेपाल प्रशासन द्वारा करवाई की जा सके।

इसके अतिरिक्त हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी ,दोनों देशों की मुद्रा की तस्करी एवम अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने एवम एक दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी। सीमा पर अतिक्रमण एवं सीमा स्तंभों की मरम्मत पर भी चर्चा की गई। तीसरे देशों के नागरिकों को अवैध तरीकों से भारत में प्रवेश नहीं करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई,एवम ऐसी गतिविधियो पर कड़ी नजर रखने पर भी सहमति बनी।

इसी क्रम में बिहार के रास्ते भारत में नेपाल से फेक करेंसी के आवागमन पर रोक लगाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई साथ ही साथ नेपाल में आगामी चुनाव को लेकर दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से बल दिया गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक तीन माह में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। दोनों देश एक दूसरे के अपराधियों की सूची एवं उनसे संबंधित जानकारी को एक दूसरे से साझा करने पर सहमति बनी। बैठक के अंत में दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


