• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी-डॉ आशीष को भारत सरकार के नेशनल ट्रस्ट बोर्ड सदस्य के रूप में दूसरी बार निर्वाचित होने पर डॉ राजेश ने दी बधाई

ByFocus News Ab Tak

Apr 27, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी

सीतामढ़ी – डुमरा,भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय न्यास के बोर्ड सदस्य के रूप में सेरब्रल पाल्सी केटेगरी से आस्था रिहैब सोसाइटी के डॉ आशीष कुमार ,आटिज्म केटेगरी से गुरुएकवाल सिंह बेदी एवं मानसिक मंदता केटेगरी से पुष्प पाल सिंह को नव निर्वाचित होने पर आरोग्या फाउंडेशन के सचिव डॉ राजेश कुमार सुमन एवं बिहार स्टेट नोडल पदाधिकारी डॉ उमा शंकर सिन्हा ने बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की है.

विज्ञापन

विदित हो की राष्ट्रीय न्यास में बोर्ड सदस्य का कार्यकाल 3 वर्षो का होता है ,जिसमे राष्ट्रीय न्यास से सम्बद्ध देश के सभी स्वयंसेवी संस्था भाग लेते है साथ ही वोट के माध्यम से सेरब्रल पाल्सी, आटिज्म ,मानसिक मंदता केटेगरी में योग्य उम्मीदवारों का चयन करते है।

डॉ राजेश ने डॉ आशीष कुमार ,गुरइकबाल सिंह बेदी ,पुष्प पाल सिंह को बोर्ड सदस्य के रूप में चुने जाने से बिहार में कार्य कर रहे राष्ट्रीय न्यास की संस्थाओ के माध्यम से सरकार की योजनाओ का लाभ दिव्यांगो को मिलने साथ ही भारत सरकार की योजनाओ को राज्य में अधिक संख्या में कार्यान्वयन की संभावना पर ख़ुशी जाहिर की है ।सरकार की निरामया वीमा योजना का लाभ अत्यधिक संख्या में सेरिब्रल पाल्सी,आटिज्म ,मानसिक दिव्यांग के साथ साथ वहुविक्लांग जनों को मिले इसके लिय डॉ राजेश ने बोर्ड सदस्यों से आग्रह भी किया है साथ ही प्रक्रिया को और सुगम बनाने का अनुरोध भी किया है ताकि अत्यधिक दिव्यान्ग्ज्नो को इसका लाभ मिल सके ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed