• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी-जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में स्टॉल लगाकर नीरा की जाएगी बिक्री

ByFocus News Ab Tak

Apr 27, 2022

नेचुरल,मैंगो,लीची,ऑरेंज फ्लेवर में नीरा के साथ गुण एवं पेड़ा का होगा उत्पादन।

ब्यूरो से ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी-जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा बेलसंड प्रखंड के भंडारी पंचायत में अनमोल जीविका द्वारा बन रहे नीरा उत्पादन समूह नीरा संगठन एवं विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया साथ ही नीरा विक्रय केंद्र का जीविका दीदी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा तारी व्यवसाय से जुड़े पासी समुदाय के परिवार से मिलकर बात किया गया एवं सभी लोगों से नीरा उत्पादन के लाभ के बारे में बताया गया।

नीरा का स्वाद चखते डीएम

जिला पदाधिकारी द्वारा खजूर पेड़ से प्राप्त मीठे नीरा का स्वाद लिया गया। एवं वहां उपस्थित अधिकारी से नीरा उत्पादन से लेकर बिक्री तक कैसे कोल्ड स्टोरेज चेन मेंटेन किया जाता है, इसकी जानकारी ली गयी। नेचुरल, मैंगो, लीची, ऑरेंज नीरा फ्लेवर का होगा उत्पादन साथ ही आइसक्रीम, पेड़ा, गुण का भी उत्पादन किया जाएगा। जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड मुख्यालय में स्टाल लगाकर की जाएगी बिक्री।

विज्ञापन

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस व्यवसाय से जुड़े पासी समुदाय के लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी साथ ही रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। व्यवसाय हेतु जीविका के माध्यम से सभी सुविधाएं दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार, डीपीएम जीविका इंदु शेखर, ओएसडी सौरभ कुमार,पासी समाज के नीरा कापरेटिव अध्यक्ष श्याम चौधरी, के साथ राजू चौधरी, शिवचन्द्र चौधरी एवं जीविका दीदी उपस्थित थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *