• Fri. Mar 24th, 2023

मनीष कुमार होंगे मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त ,आयुक्त मिहिर कुमार सिंह का हुआ तबादला

ByFocus News Ab Tak

Apr 29, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर

मुजफ्फरपुर:: बिहार सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की 13 आइएएस (IAS) अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।‌इसके तहत राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य संजीव कुमार सिन्हा को सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव वंदना किनी को बिहार राज्य योजना पर्षद का मुख्य परामर्शी, तिरहुत प्रमंडल (मुजफ्फरपुर) के आयुक्त मिहिर कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव (पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे), ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को श्रम संसाधन विभाग का प्रधान सचिव (बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक एवं सामान्य प्रशासन विभाग का जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार) और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी अब विभाग के पूर्ण प्रभार में रहेंगे (बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन परियोजना के निदेशक, जीवकोपार्जन के राज्य मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे)।

इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे 1995 बैच के आइएएस अधिकारी बी राजेंदर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। साथ ही उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का जन शिकायत सह बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।उनके पद संभालने के साथ ही 1990 बैच के आइएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद इन पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल को गन्ना उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही कृषि विभाग के सचिव एन सरवन कुमार के पास मौजूद इस विभाग के प्रभार से वे मुक्त हो जायेंगे तथा उन्हें पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।

विज्ञापन

दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार को तिरहुत प्रमंडल (मुजफ्फरपुर) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव गोरखनाथ को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. उन्हें कोसी प्रमंडल (सहरसा) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इनके अलावा चार डीडीसी को अलग-अलग स्थानों पर नगर आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है।. इसमें जमुई डीडीसी को पूर्णिया का नगर आयुक्त, कैमूर डीडीसी कुमार गौरव को दरभंगा का नगर आयुक्त, बक्सर डीडीसी योगेश कुमार सागर को भागलपुर नगर आयुक्त और खगड़िया की अभिलाषा शर्मा को गया का नगर आयुक्त बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *