• Wed. Sep 27th, 2023

मुज़फ़्फ़रपुर-बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय में  आमरण अनशन

ByFocus News Ab Tak

Apr 29, 2022

   दिनेश कुमार की रिपोर्ट

MUZAFFARPUR-वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर  आमरण अनशन   राष्ट्रीय लोक चेतना दल  के अध्यक्ष  संजीव कुमार झा नें  जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के माध्यम से  राज्यपाल , मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक ,मुख्य सचिव बिहार को पत्र के माध्यम से बताया है की  दिनांक 30 अप्रैल 2022 से प्रस्तावित आमरण अनशन प्रारंभ होगा । पत्र में ये भी उल्लेख किया गया है की अगर   मांग पूर्ति नही हुई तो ये अनशन जब तक मांग पूरा है होगा तब  तक जारी रहेगा । वही श्री झा ने बताया की आमरण अनशन जिला समाहरणालय धरना स्थल पर होगा। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा बिहार में बढ़ते अपराध एवं सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार को दूर करने के अलावें जनता की समस्या को दूर करने का  प्रयास है । मौके पर प्रभात कुमार आरटीआई एक्टिविस्ट रजी हसन आनंद कुमार झा समेत कई लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *