• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढी – कम्यूटर के मास्टरमाइंड ह्रितिक वर्धन के कम्प्यूटर को हैकर नें किया सिस्टम हैक

ByFocus News Ab Tak

Apr 30, 2022

   SITAMARHI-जिला के जाने माने कम्प्यूटर के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले ह्रितिक वर्धन को हैकर नें सिस्टम हैक कर एक मिशाल पेश कर दिया ।   ये है मामला:- :-29 अप्रैल 2022  के को बिहार राज्य के सीतामढी जिला निवासी ह्रितिक वर्धन ने तो कमाल ही कर दिया। वर्धन को दोपहर 2:29 बजे विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है मैसेज में लिखा होता है।

*क्या आप सशुल्क विज्ञापनों के लिए तैयार हैं?*
हम आपको प्रति विज्ञापन $800 का भुगतान करेंगे। यदि आप रुचि रखते हैं तो कृपया मुझे जल्द से जल्द प्रतिक्रिया दें। ” तब वर्धन ने सोचा इसका थोड़ा फिरकी लिया जाए वर्धन विज्ञापन लेने के लिए हां कर देते हैं आगे का प्रोसेस होता है आगे हैकर बोलता हैं कि मैंने आपको एक इनविटेशन भेजा है आपके मेल पर कृपया मेल खोल कर आप हमारे बिजनेस का मेंबर बन जाइए और उस बिजनेस मैनेजर में अपना पेज ऐड कर दीजिए जिससे मैं आपको आपके पेज पर ऐड देता रहूंगा जिसके लिए मैं आपको $800 भुगतान करता रहूंगा। वर्धन ने सोचा कि अगर यह असल में एडवरटाइजर है तो हम से सिर्फ एडवरटाइजर का रोल मांगता लेकिन यह मुझे बिजनेस मैनेजर मे ऐड कर मेरे पेज को उस बिजनेस मैनेजर में ऐड करने को बोला जा रहा था। बताते चलें की रितिक वर्धन पेसे से एक भारतीय एंटरप्रेन्योर साथ ही साथ अभिनय करने में रुचि रखते है और एक निजी कंपनी मेटोलाईट का संचालक है जो कि डिजिटली वर्क करता है।

*अब यहीं से शुरू होती कमाल की बाते। जो की वेनेज़ुएला देश के पुर्तगाल राज्य से जुड़ी है।*
उस बिजनेस मैनेजर में लगभग कई सारे बिजनेस पेज थे वर्धन ने देखा एक पेज है जो कि 3 दिन पहले ही हैक हुआ है इसकी जानकारी पेज खोलने पर पब्लिक पोस्ट में Ana Arvelo नामक एक महिला ने पोस्ट की थी कि यह पेज मेरी है किसी ने हमारा पेज हैक कर लिया है Ana Arvelo जो की वेनेज़ुएला देश के पुर्तगाल राज्य के गुआनरे शहर से ताल्लुक रखती है। वर्धन ने सोचा जल्दी से इस पेज को अपने आईडी में शिफ्ट कर लेता हूं ताकि Ana Arvelo की मदद की जा से फिर जल्दी से वर्धन ने इस पेज को अपने आईडी में शिफ्ट कर किया, हैकर के जितने भी साथी उस पेज में ऐड थे सारे को एक्सेस से हटाया। फिर वर्धन ने उस महिला को पेज लौटाने का काम किया। इससे यह पता चलता है कि किसी भी प्रकार का कोई एक्सेस मांगे तो नहीं देना चाहिए या सीधा लैंग्वेज में अगर समझा जाए किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक करके किसी को कोई भी एक्सेस ना दें हैकिंग का फिशिंग प्रोसेस में एक स्पैम बनाकर हैकर आपकी जानकारी या संपत्ति हैक करने के लिए एक खास लिंक बनाकर भेजते हैं जिस पर आपके क्लिक करते ही आपकी मोबाइल / कंप्यूटर डिवाइस को हैकर पूरी तरह से एक्सेस कर लेता है जिससे आपके मोबाइल व कंप्यूटर से जरूरी चीजें या कुछ भी चुराया सकता है।

*जरूरी बातें*
यह खबर “एक्सप्रेशन फ्रेजेस” नामक फेसबुक पेज की रेस्क्यू की है। यह पेज गुआनारे शहर के लिए मोटिवेशन का काम करती है। जिससे शहर के हजारों लोग जुड़े हुए है। गुआनारे शहर पोर्टुगुसा राज्य, वेनेजुएला की राजधानी और सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। अगर यह पेज रेस्क्यू न होता तो हजारों लोगों को गलत मोटिवेशन दिया जा सकता था। जिसे सीतामढी शहर निवासी ह्रितिक वर्धन ने रेस्क्यू कर भारत देश और बिहार राज्य का नाम किया रौशन।

फोकस न्यूज़ अबतक के निदेशक का अनुभव@focusnewsabtak

हैकर क्या है :-हैकर वो व्यक्ति होता है जो कंप्यूटर साइंस में बहुत रूचि रखता हो. उसे कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की अनगिनत जानकारी होती है. ये ज्यादातर प्रोग्रामर्स ही होते हैं. इनके पास प्रोग्रामिंग और ऑपरेटिंग सिस्टम की बहुत अच्छी जानकारी होती है और ये कंप्यूटर के हर एक स्थान की जानकारी रखते हैं और उसे आराम से ऑपरेट कर लेते हैं. ये डाटा को नुकसान नहीं पहुचाते हैं. और जो भी नई खोज की होती हैं वो ये पूरी दुनिया को बताना पसंद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed