रिपोर्ट:-रमा शंकर शास्त्री
सीतामढी-जानकी प्राक्टय स्थली पुनौराधाम में सोमवार को जानकी मंदिर में श्रीश्री राम चरित मानस नवाह परायण के नौ दिवसीय जानकी जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया।

आयोजन के मुख्य यजमान डा जानकी नंदन पाण्डेय नंदन ने सपत्निक मंदिर परिसर में विधिवत पूजा कर नवाह परायण के व्यास सहित पाठको का नवाह को संपन्न कराने का संकल्प पंडित अवधेश कुमार शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ कराया।जिसमें व्यास निरंजन मिश्रा,व्यासनंदन ,नरेन्द्र मिश्रा ,हरि ओम मेहता,रामेश्वर मिश्रा,राम देव चौधरी,राम बहादुर यादव तथा राघव मिश्रा आदि एक नवाह परायण पुरा कर आरती की।
दिव्य श्री राम कथा की तैयारी पूरी,कथा आज से
नव दिवस जानकी जन्मोत्सव के सज धज कर तैयार सीता कुण्ड व मंदिर ।

मंगलवार से प्रारंभ होने वाले जगत-गुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री मुख से प्रारंभ होने वाले दिव्य कथा के सीता प्रेक्षागृह सजधज कर तैयार हो गया है।उनके विश्राम के यात्री निवास को तथा उनके साथ देश के विभिन्न इलाकों से आने वाले परिकरो व श्रध्दालूओ के भोजन विश्राम की व्यवस्था भी कर ली गई है।

वहीं नौ दिवसीय जानकी जन्मोत्सव को ले सीता कुण्ड सहित सम्पूर्ण मंदिर परिसर का रंग रोगन कर रंग विरंगे विद्युत वल्बो से सजा दिया गया।जन्मोत्सव व कथा आयोजन समिति के मुख्य यजमान डा जानकी नंदन पाण्डेय मारुत नंदन पाण्डेय,रघुनाथ तिवारी,राम छबिला चौधरी,धनुषधारी प्रसाद सिंह,पत्रकार राम शंकर शास्त्री, दिनेश चन्द्र द्विवेदी, किशन सुन्दरका, सुशील सुन्दरका,अभिषेक मिश्रा तथा मिथिला राघव परिवार न्यास पुनौराधाम के सदस्य गण व्यवस्था में लगे हुए हैं।सम्पूर्ण रंग रोगन का कार्य सदर अनुमंडल अधिकारी तथा मंदिर न्यास समिति के सचिव राकेश कुमार के व्दारा कराया जा रहा है।वहीं पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन व्दारा जानकी जन्मोत्सव पर 10 और 11 मई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सीतामढी सीता महोत्सव की तैयारी भी जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव के नेतृत्व प्रारंभ हो गया है।

