• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी-शिक्षा के साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्यक: मोहिबुल्लाह

ByFocus News Ab Tak

May 4, 2022

कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी-सोनबरसा- वेलकम स्टार किक्रेट क्लब, महुलिया के तत्वधान में टी ट्वेंटी किक्रेट टूनामेंट का उदघाट्न समाजसेवी मोहिबुल्लाह खान ने फीटा काट कर किया। मैच शुरू होने से पूर्व राष्ट्रीय गान पढ़ा गया। अतिथि मो हैदर अली खान ने टास उछाला। भुतही कैप्टन मो शाहिद ने टास जीत पहले बैंटिग करने का निर्णय लिया। टूनामेंट में 8 टीम ने भाग लिया।उदघाट्नकर्ता मोहिबुल्लाह खान ने इस अवसर पर कहा कि नवयुवक को शिक्षा के साथ साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल से मानसिक के साथ शारीरिक विकास भी होता है। इस तरह का आयोजन होता रहना चाहिए।

उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। हमें गर्व होगा कि ग्रामीण इलाके के खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करे। हमसे जो भी सहयोग होगा अवश्य करूंगा। मोहिबुल्लाह ने फाइनल मैच के विजेता और रनर टीम दोनों का कप एवं बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की घोषना की। अतिथि हैदर अली खान ने टूनामेंट के आयोजन को लेकर आयोजक को बधाई दी। वहीं सामाजिक कार्यकर्त्ता मो कमर अख्तर ने कहा कि टूनामेंट के आयोजन से नये प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलता है। व्यवस्थापक मो एहसानुल हक, मो वसीम एवं हसन को भविष्य में भी टूनामेंट आयोजित कराते रहने की बात कही। भुतही की टीम पहले बैंटिग करते हुए 15 ओवर 3 बाल पर 97 रन बनाकर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए विशनपुर की टीम ने जीत दर्ज कर ली। नन्हें मोहम्मद वसीफुल्लाह खान ने संयुक्त रूप से फीटा काट सबका ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराया। व्यवस्थापक हक एवं खान ने उदघाट्न कर्ता के प्रति आभार प्रकट किया वही टूनामेंट के आयोजन में मो नुरैन, मो जुनैद, तईम एवं वोजैर की सराहनीय भुमिका की बात कही। मौके पर सर्फुद्दीन खान, मो खालिद समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *