गौतम कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी बाजपट्टी : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसकी पहचान मधुरापुर गांव निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन उर्फ जलाल के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बिना नंबर के पैशन प्रो बाइक से एक युवक जा रहा था। जिससे एक पुलिस ने रोक कर कागजात की मांग की तो जांच में पाया गया कि वाहन का कोई कागजात उसके पास मौजूद नहीं है। पूछताछ में पता चला कि वह चोरी की गाड़ी है पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



