• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी -मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 12.66करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधा दर्जन सड़को का शिलान्यास

ByFocus News Ab Tak

May 7, 2022

गौतम कुमार की रिपोर्ट। सीतामढ़ी-बथनाहा -क्षेत्रीय लोगो की मांग पर स्थानीय विधायक ई0 अनिल राम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के 12.66करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधा दर्जन सड़को का शिलान्यास किया है। शिलान्यास किए गए सड़को में मौदह गांव से पोखरभिंडा को जोड़ने वाली, गजहरवा गांव से गांव स्थित राजपूत टोला को जोड़ने वाली,मौदह गोट से हरिजन टोला पथ ,डायन कोठी से दलित टोला एवं माधोपुर मुशहरवा से शेरवाटोला को जोड़ने वाली सड़क सामील है।इस दौरान विधायक श्री कुमार ने बताया कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं को जमीन पर उतरना मेरा कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि जनता जिस उम्मीद से हमे सेवा करने का अवसर दिया है उस पर सदैव तत्पर रहने का मेरा कोशिश होगा।मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,बथनाहा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दास,सहियारा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत मणि, माधवेन्द्र सिंह सत्यनारायण सिंह,मुखिया धरखन महतो,सहित अन्य कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed