• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी-मेजरगंज बसबिट्टा एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने को इंडो – नेपाल बॉर्डर पिलर सं. 339/12 के समीप से 284 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर गिरफ्तार

ByFocus News Ab Tak

May 7, 2022


सीतामढ़ी-मेजरगंज बसबिट्टा एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने को इंडो – नेपाल बॉर्डर पिलर सं. 339/12 के समीप से 284 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत बलरा थाना क्षेत्र के गरहिया डुमरिया गांव निवासी मुकेश सहनी के रूप में की गई है। वही उसकी हीरो ग्लैमर बाइक को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया, जहां प्राथमिकी के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *