सीतामढ़ी- ललित आश्रम में जिला कांग्रेस का बैठक आयोजन किया गया । बैठक में आगामी संगठनात्मक चुनाव पर विचार विमर्श हुआ । कल सदाकत आश्रम पटना में हुई बैठक जिसमें प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप तमता राज्यसभा सदस्य द्वारा मनोनीत जिला चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप बुंदेला के मनोनयन का स्वागत किया गया । इतना ही नही जिला में पार्टी की मजबूती एवं संगठन को धारदार बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया । मौके पर मोहम्मद आफाक खां, प्रमोद कुमार ‘नील’ रकटू प्रसाद ,रितेश रमन सिंह,डॉ. राजीव कुमार ‘काजू’ विजय सिंह राठौर मनोज सिंह कमलेश कुमार सिंह श्री भगवान यादव रौशन कुमार झा ‘बिट्टू ‘अरुण कुमार वर्मा संजीव मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे ।


