
जुही कुमारी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट। मुज़फ़्फ़रपुर- प्रधान डाकघर में इन दिनों घोटाला चरम पर है । बताते चलें की दिनांक 27.04.2022 को ग्राहक द्वारा 2लाख का खाता खोला गया और घोटाले बाजों द्वारा उस खाते को 20 लाख रुपया के खाते में तब्दील कर दिया गया ताकि भविष्य में घोटाला किया जा सके घोटाले में संलिप्त डाकघर के ग्रुप डी, डाक सहायक, प्रवर डाकपाल एवं ऊपर के अधिकारियों तथा बचत बैंक अभीकर्ताओं के सांठगांठ से इस तरह का घोटाले को कराया जा रहा है ।

बताते चले की प्रधानडाक घर के 5yr TD account no 020038920740 Priyanka Kumari के नाम से है । जो
पूर्व में एस .एन कुमार निदेशक लेखा के पुत्र जो पटना में डाक सहायक के रूप में कार्यरत थे ।जिसने आशियाना नगर डाकघर में करोड़ों का बचत बैंक घोटाला किया था और आज के दिनों में वह निलंबित एवं जेल में बंद है प्रधान डाकघर के डाक बचत बैंक सहायक कुमारी इंदु झा इनके भाई की पत्नी है। कुमारी इंदु झा एवं सहायक डाकपाल दिलीप कुमार सिंह व बचत बैंक अभिकर्ताओं के मिलीभगत से घोटाला किया गया है । हालांकि इस मामले में वरीय पदाधिकारियों द्वारा कुमारी इंदु झा एवं दिलीप कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है
इतना ही नही सारे कागजात भी जप्त कर लिए गए है ।इस मामला को प्रकाश में आने के बाद बचत बैंक अभिकर्ताओं एवं ऊपर के पदाधिकारियों द्वारा मामला को रफा-दफा करने का प्रयास भी किया जा रहा है ।प्रधान डाकघर के एक कर्मी नें नाम प्रकाशित नही करने के शर्त पर बताया की इस तरह के घोटाले में नीचे से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारियों कर्मचारियों अभिकर्ताओं का शेयर मिलता है। क्योंकि प्रधान डाकघर में बचत अभिकर्ता जो चाहे जैसे चाहे कर सकते हैं। प्रधान डाकघर में बचत बैंक अभीकर्ताओं के लिए काउंटर पर ही डाक सहायक , सहायक डाकपालो के साथ vip बैठने की व्यवस्था की गई है जो कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से खुलासा किया जा सकता है। हालांकि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होने पर इस घोटाले का पर्दाफास किया जा सकता है ।


