• Sun. Jun 4th, 2023

लग गले आँसू बहाना अच्छा लगता है
हिज्र के किस्से सुनाना अच्छा लगता है

ByFocus News Ab Tak

May 9, 2022

ग़ज़ल

कवित्री जयंती कुमारी की कलम से

लग गले आँसू बहाना अच्छा लगता है
हिज्र के किस्से सुनाना अच्छा लगता है

जिंदगी है खूबसूरत साथ जो तुम हो
बातों बातों में जताना अच्छा लगता है

काँच के सपने यकीनन टूटते ही हैं
फिर भी आँखों में सजाना अच्छा लगता है

तेरी मेरी बात दुनिया पर न जाहिर हो
इसलिए अब मुस्कुराना अच्छा लगता है

बंदगी फ़ितरत नहीं मेरी मगर
दर पे तेरे सर झुकाना अच्छा लगता है

बेबसी इतनी ,कि आगे हद न हो जिसकी
ऐसे में ही मौत आना अच्छा लगता है

इक दफ़ा तो देख लेते मुड़ के मेरी ओर
ऐसे क्या एकदम से जाना अच्छा लगता है?

है नहीं अच्छा कि जाओ वक़्त के जैसे
लहरों जैसे आना जाना अच्छा लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *