ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी बाजपट्टी-प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विधालय मधुबन में प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में प्रखंड संगठन प्राभारी शत्रुघन कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के शिक्षकों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन व प्रदेश सचिव जीतेन्द्र कुमार सुधांशु एवं जिला अध्यक्ष जय मंगल सिंह को माला पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
बैठक में सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमन ने संघ के 9 सूत्री संकल्प पत्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए संघ के निर्माण व इसके आगे की रणनीति की जानकारी दी । साथ ही कहा कि विगत कई वर्षों से संघ के क्रियाकलापों के कारण शिक्षकों का संघ के प्रति मोहभंग हो रहा था ऐसे में संघ के प्रति शिक्षकों के विश्वास को पुर्नस्थापित करते हुए उनके समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा ।
प्रखंड कार्यकारणी का गठन किया गया ।

प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन की देख रेख में सम्पन्न हुआ । जिसमें शत्रुघन कुमार सिंह को अध्यक्ष , मो जमशेद आलम को महासचिव , संयोजक के पद पर रंजीत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष के पद मो नूर आलम , माधुरी कुमारी , मनोज कुमार , जितेंद्र कुमार सिंह , विकास कुमार अंशु व पवन कुमार दीपक , सचिव पद पर राज कुमार , मुकेश कुमार , शिवजी ठाकुर , खुशबू कुमारी , तनवीर आलम व रणजीत कुमार रामा , संयुक्त सचिव के पद पर मनोज ठाकुर , विजय कुमार शर्मा , बदरे आलम , सुलेखा कुमारी, रजनीकांत राय , व संतोष कुमार , कार्यालय सचिव के पद पर विजय कुमार साह ,आलोक कुमार रंजन व सुरेंद्र कुमार , सह संयोजक के पद पर अनवारुल हक , सह कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम सिंह व पंकज कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी पद पर मो कदीर अहमद अंसारी का चुनाव किया गया । वही अनुमंडल कमिटी के लिए अवधेश कुमार ,सुजीत कुमार सिंह व मो अब्दुल्लाह का चयन किया गया । मौके प्रमंडलीय संगठन प्रभारी एजाज अहमद , जिला कोषाध्यक्ष मो तनवीर अहमद , जिला सचिव सुकेश कुमार , जिला संयुक्त सचिव जय प्रकाश कुमार , व राहुल राज ,जियाउल हसन , उमेश बैठा , लालबाबू चौधरी , सिकन्दर बख्त , जीवन कुमार , सुधांजली कुमारी ,कौशल कुमारी , नगमा आफरीन , अल्पना कुमारी , रेणु कुमारी , बबिता कुमारी , आशा कुमारी , रूपा कुमारी , सुनीता कुमारी , अंजू कुमारी ,रीना कुमारी , मो मुस्तफा , दिनेश कुमार साफी , मो अरसद , संजय कुमार सुमन , मनोज पासवान , राम विनोद मंडल , सहित दो सौ से अधिक शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण किया ।


