• Thu. Sep 21st, 2023

बिहार पंचायतीराज संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ शीघ्र देने की मांग

ByFocus News Ab Tak

May 20, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी

सीतामढ़ी प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ ओर से मुख्यमंत्री , शिक्षामंत्री , अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार से राज्य के पंचायतीराज संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ शीघ्र देने की मांग की है ।
इस सम्बंध में संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन व प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने दिए ज्ञापन में कहा है कि बिहार पंचायत प्रारंभिक विधालय सेवा नियमावली 2020 के कंडिका 15 के तहत दिव्यांग शिक्षक व महिला शिक्षिकाओं का ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की गयी है ।

विज्ञापन

परन्तु उक्त नियमावली में प्रशासी विभाग द्वारा अलग से विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत करने की बात कही गयी थी । जिसके आलोक में विभागीय संकल्प संख्या 1247 दिनांक 22 सितम्बर 2020 को एक समिति का गठन भी किया गया था । जिसके आलोक में कमिटी द्वारा 12 जनवरी 2021 को ही किये गए अनुसंशा को विभाग को समर्पित कर दिया गया है परन्तु एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं होने से शिक्षकों में मायूसी व्याप्त है ।

विज्ञापन

ज्ञात हो कि घर से दूर रहने वाले शिक्षकों व शिक्षिकाओं को स्थानांतरण की सुविधा नहीं मिलने के कारण कई शिक्षकों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में आये दिन होती रहती है । तथा कई गम्भीर रूप से जख्मी होते रहते है । जिसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम जे प्राप्त होती है । वैसे शिक्षकों की सरकार द्वारा कोई आर्थिक सहयोग भी नहीं दिया जाता है । ऐसे में स्थानांतरण की सुविधा देने से शिक्षकों के जीवन को बचाया जा सकता है । वही नियमावली में वर्णित पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु पारस्परिक स्थानांतरण की जगह संशोधित करते हुए एक बार अंतर जिला सहित ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा देने का प्रावधान किया जाए

विज्ञापन

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर राय , प्रदेश कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह , तिरहुत प्रमंडलीय संगठन प्रभारी एजाज अहमद , सीतामढ़ी जिला कोषाध्यक्ष मो तनवीर अहमद , शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed